
बीईओ महेवा रंगनाथ चौधरी से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल
कालपी (बृजेश श्रीवास्तव): राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई महेवा और नगर इकाई कालपी के प्रतिनिधिमंडल ने ब्लॉक अध्यक्ष महेवा उमेश कुमार व नगर अध्यक्ष कालपी बृजभूषण तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में एवं जिला महामंत्री इलयास मंसूरी के मार्गदर्शन में नवागंतुक खण्ड शिक्षा अधिकारी महेवा रंगनाथ चौधरी का स्वागत किया और शिष्टाचार भेंटवार्ता की।
प्रतिनिधिमंडल ने बीईओ से शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं के बारे में भी चर्चा की और समस्याओं के शीघ्र निराकरण की माँग की। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन को प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि समस्याओं के निराकरण के प्रति वो गंभीर हैं और आने वाली शिक्षक समस्याओं का निराकरण अविलंब किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष अय्यूब कुरैशी, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश कुमार, ब्लॉक महामंत्री विजय पाल सिंह, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष पवन वर्मा, ब्लॉक संगठन मंत्री कप्तान सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल कुमार, नगर महामंत्री कालपी खालिद अंसारी, नगर कार्यकारी अध्यक्ष कालपी रामकुमार मिश्रा, प्रशांत निगम, महेंद्र कुमार, विजय विश्वकर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।
*****