उत्तर प्रदेश का चहुँमुखी विकास कर नागरिकों को बेहतर व आसान जीवन देने हेतु जिम्मेदारी को मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाऊँगा: डी. एस. मिश्रा, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार
"नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार - डी. एस. मिश्रा के कार्यकाल को पुनः छः माह के लिए बढाकर एक बड़ा उपहार दिया"
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने
मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार- डी. एस. मिश्रा द्वारा X पर किये गए पोस्ट (ट्वीट) को री-पोस्ट (रीट्वीट) करते हुए
मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार - श्री डी एस मिश्रा को बहुत-बहुत साधुवाद / बधाइयाँ / शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि,
"UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित सभी बन्द चीनी-मिलों को भी चलवाने में वे (डी. एस. मिश्रा, मुख्य सचिव) अवश्य सफल होंगे जिसके लिए मा.सुप्रीम कोर्ट से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री - योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार की अपील वापस कराई थी."
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): डी एस मिश्रा, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार का कार्यकाल 06 माह के लिए फिर बढ़ा दिया है।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार - श्री डी एस मिश्रा के कार्यकाल को पुनः छः माह के लिए बढाकर एक बड़ा उपहार दिया है।
श्री मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव के पद पर 06 माह और सेवा करने का अवसर प्राप्त होने पर अत्यंत खुशी का इजहार करते हुए X पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री - योगी आदित्यनाथ जी को फूलों के गुलदस्ता भेंट करते हुए एक फोटो X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, "परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा से मुझे अपने प्रदेश में 06 माह और सेवा करने का अवसर मिला है। माननीय प्रधानमंत्री जी के 'विकसित भारत' के संकल्प के अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री जी के यशस्वी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश का चहुँमुखी विकास कर नागरिकों को बेहतर व आसान जीवन देने हेतु जिम्मेदारी को मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाऊँगा। अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु मैं हर क्षण संकल्पित रहूँगा।"
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार- डी. एस. मिश्रा द्वारा X पर किये गए पोस्ट (ट्वीट) को री-पोस्ट (रीट्वीट) करते हुए मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार - श्री डी एस मिश्रा को बहुत-बहुत साधुवाद / बधाइयाँ / शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि,
"UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित सभी बन्द चीनी-मिलों को भी चलवाने में वे (डी. एस. मिश्रा, मुख्य सचिव) अवश्य सफल होंगे जिसके लिए मा.सुप्रीम कोर्ट से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री - योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार की अपील वापस कराई थी।"
राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार - डी. एस. मिश्रा को भेजे अपने ट्वीट (X पर किये पोस्ट में) Times Of India द्वारा प्रकाशित समाचार और CAG की रिपोर्ट की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि,
"आपको बहुत-बहुत साधुवाद|
@NirmanSamaj आप द्वारा मा. CM योगी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में उ.प्र. का चहुँमुखी विकास कर नागरिकों को बेहतर व आसान जीवन देने हेतु जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाने के संकल्प व समर्पण को देखते हुए आशा करता हूँ कि, आगामी 06 माह में UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित सभी बन्द चीनी-मिलों को भी चलवाने में सफल होंगे जिसके लिए मा.सुप्रीम कोर्ट से @myogiadityanath नेअपील वापस कराई थी|
पुन: बहुत-बहुत साधुवाद / बधाइयां /शुभकामनाएं|"
Link - X पर पोस्ट (डी. एस. मिश्रा, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा):
परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा से मुझे अपने प्रदेश में 06 माह और सेवा करने का अवसर मिला है। माननीय प्रधानमंत्री जी के 'विकसित भारत' के संकल्प के अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री जी के यशस्वी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश का चहुँमुखी विकास कर नागरिकों को बेहतर व आसान जीवन देने हेतु… pic.twitter.com/tilaG9K9jx
— D.S. Mishra, Chief Secretary, GoUP (@ChiefSecyUP) December 31, 2023
Link - X पर री-पोस्ट (रीट्वीट) (राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव द्वारा मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार - डी. एस. मिश्रा को भेजे ट्वीट (X पर किये पोस्ट):
1.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) December 31, 2023
आपको बहुत-बहुत साधुवाद|@NirmanSamaj आप द्वारा मा. CM योगी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में उ.प्र. का चहुँमुखी विकास कर नागरिकों को बेहतर व आसान जीवन देने हेतु जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाने के संकल्प व समर्पण को देखते हुए आशा करता हूँ कि, आगामी 06 माह में
Contd.2 https://t.co/xutjecfKEW pic.twitter.com/EglLW4SgY4
2.
UPSSCL की लक्ष्मीगंज सहित सभी बन्द चीनी-मिलों को भी चलवाने में अवश्य सफल होंगे जिसके लिए मा.सुप्रीम कोर्ट से @myogiadityanath नेअपील वापस कराई थी|
पुन: बहुत-बहुत साधुवाद / बधाइयां /शुभकामनाएं
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
राष्ट्रीय अध्यक्ष
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा pic.twitter.com/3vDYxR4ceo
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) December 31, 2023
*****