राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को शत-शत नमन: रेल सेवक संघ
रेल सेवक संघ ने
विनम्र तरीके से वेतनबोर्ड और पुरानी पेंशन की मांग को तुरंत पूरा कराने का लिया संकल्प
लखनऊ: रेल सेवक संघ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को आज उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया।
रेल सेवक संघ के महामंत्री और समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव (एस. एन. श्रीवास्तव) ने एक्स पर सम्बंधित फोटो के साथ एक पोस्ट किया।
एक्स पर किये पोस्ट में महामंत्री - एस एन श्रीवास्तव ने लिखा कि, "हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के विशेष अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को शत-शत नमन करते हैं।
गाँधी जी के कथनानुसार हम एक होकर विनम्र तरीके से वेतनबोर्ड और पुरानी पेंशन की मांग को तुरंत पूरा करा सकते हैं।
हम महापरिवर्तन हेतु कृतसंकल्पित हैं।"
हम गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के विशेष अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को शत-शत नमन करते हैं।
— railsewaksangh (@railsewaksangh) October 2, 2023
गाँधी जी के कथनानुसार हम एक होकर विनम्र तरीके से वेतनबोर्ड और पुरानी पेंशन की मांग को तुरंत पूरा करा सकते हैं।
हम महापरिवर्तन हेतु कृतसंकल्पित हैं। pic.twitter.com/vvMekqfhF8
*****
(फोटो साभार- ट्विटर / एक्स / मल्टी मीडिया)
swatantrabharatnews.com