अब रेलवे आरक्षण और रद्दीकरण फॉर्म में होमो सेक्सुअल और किन्नर अर्थात ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए होगा T अक्षर का विकल्प.
भारतीय रेलवे मेँ "होमो सेक्सुअल/किन्नर अर्थात ट्रांसजेंडर समुदाय" के लिए आरक्षण में अलग पहचान के साथ आरक्षण की ब्यवस्था लागू
रेलवे बोर्ड ने कामर्सिअल सर्कुलर CC_70 /2017 जारी कर ट्रांसजेंडर समुदाय अर्थात होमो सेक्सुअल/किन्नरों के ट्रैन में आरक्षण के लिए नयी ब्यवस्था लागू की तथा CRIS (क्रिस) को अपने PRS तथा On Line Reservation Systam (ऑन लाइन रिजर्वेशन सिस्टम) मेँ M /F के साथ ट्रांसजेंडर का भी विकल्प "T" (टी) की ब्यवस्था अर्थातM/F/T की ब्यवस्था लागू कर सुधार करने का आदेश जारी किया.
अब रेलवे आरक्षण/ रद्दीकरण फॉर्म में "होमो सेक्सुअल/किन्नर
अर्थात ट्रांसजेंडर समुदाय" के लिए होगा “T” (टी) अक्षर का विकल्प.