प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की “खुले में शौच मुक्त वाली महत्वकांक्षी योजनाओं” का यू.पी. तो यू.पी. उनके संसदीय क्षेत्र - वाराणसी में भी बुरा हाल
लखनऊ. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की “खुले में शौच मुक्त वाली महत्वकांक्षी योजनाओं” का यू.पी. तो यू.पी. उनके संसदीय क्षेत्र - वाराणसी में भी बुरा हाल है।
लखनऊ. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की “खुले में शौच मुक्त वाली महत्वकांक्षी योजनाओं” का यू.पी. तो यू.पी. उनके संसदीय क्षेत्र - वाराणसी में भी बुरा हाल है।
जब swatantrabharatnews.com की टीम ने रियलिटी चेक किया तो हकीकत सामने आई कि 2013-14 से 2017-18 तक लगभग 700 करोड़ रुपए (6775884000 करोड़ रुपए) खर्च करने के बाद भी अभी भी कई गांव में 30 से 40% टॉयलेट का निर्माण ही नहीं हुआ है। जबकि दस्तावेजों में 100% काम पूरा किया गया और डाटा वेबसाईट पर भी अपलोड कर दिया गया। लेकिन टॉयलेट की तस्वीरें अपलोड नहीं की गईं। इसके लिए swatantrabharatnews.com ने वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, कन्नौज और शाहजहांपुर में गंगा किनारे बसे गांव का रियलिटी चेक किया।
Swatantrabharatnews.com