सागर (मध्य प्रदेश) के जिला चिकित्सालय का मेडिकल कॉलेज में विलय रद्द करो ___रघुठाकुर- सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा, मध्य प्रदेश
बुंदेलखंड सागर (मध्य प्रदेश) के जिला चिकित्सालय का मेडिकल कॉलेज में विलय रद्द करने की मांग को लेकर मेडिकल कालेज के सामने महान समाजवादी चिंतक व् विचारक एवं सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा, मध्य प्रदेश के संयोजक तथा संरक्षक- श्री रघु ठाकुर के नेतृत्व में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री मुन्ना रावत ने की.
उक्त धरने में श्री बद्री प्रसाद, शुकदेव तिवारी - भाजपा, अल्पसंख्यक मोर्चे के श्री अजमेरी रायन, श्री राजेन्द्र सिलाकारी, पप्पू गुप्ता, पप्पू राय, पंकज सोनी, पंकज सिंघई, प्रो केवल जैन, लोसपा केसुधीर ठाकुर, शिवराज सिंह, दुर्गेशशुक्ल, अजमेरी राइन, कांग्रेस नेता - श्रीमती रेखा चौधरी, सुनील जैन, राकेश राय, शिवसेना के पप्पू तिवारी, डॉ. रामदास, सन्दीप सबलोक, सुनिल चोकसे, म.प्र. घोषी समाज के अध्यक्ष लालचन्द्र घोषी, बड़ाबाजार छात्र संघ के मयंक भट्ट, अंकित पांडे, डॉ दिवाकर मिश्रा, रामसिंग पटेल, कामरेड अजीत जैन व चन्द्रकुमार जेन, सीपीआई कामरेड शर्मा सूसी नारायण सिंह, सानोधाआशीष द्विवेदी, इंकमीडिया राजकुमार कोरी, श्री होरा आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सभागिता की.
उक्त धरने को मोर्चा के संयोजक व् संरक्षक - श्री रघु ठाकुर ने डॉ गौर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और धरने में उपस्थित जान समूह को सम्बोधित किया तथा 3 सूत्री कार्यक्रम की घोषणा की जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया:-
- मशाल जुलूस
- मुहल्लों में पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन
- सागर बन्द
दोपहर में डॉ बद्रीप्रसाद अतुलमिश्रा व पप्पूतिवारी ने मु.मन्त्री जी के नाम ज्ञापन दिया।
मशाल जुलूस कल दि:27अक्टूबर को शाम 6 बजे राहतगढ़ बस स्टैंड से चलकर गौर मूर्ति तक जाएगा।
संपादक - स्वतंत्र भारत न्यूज़