क्या भारत के राष्ट्रपति - महामहिम रामनाथ कोविंद का भा. ज. पा. ने किया अपमान ?-
क्या भारत के राष्ट्रपति - महामहिम रामनाथ कोविंद का भा. ज. पा. ने किया अपमान ?-
भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद ने कर्णाटक के पूर्व शासकों, सैनिकों, राजनेताओं और वैज्ञानिकों को स्मरण करते हुए जैसे ही मैसूर के पूर्व शासक - टीपू सुल्तान की प्रशंसा की और कहा कि टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ लड़ते हुए अपनी जान गवाई थी, वैसे ही भा. ज. पा. और कांग्रेस में आरोप और प्रत्यारोप का दौर प्रारम्भ हो गया.
ज्ञातव्य हो कि भा.ज.पा. और दक्षिणपंथी टीपू सुल्तान का बिरोध कर रहे हैं.
तो क्या, भा. ज. पा. ने महामहिम के भाषण की आलोचना कर महामहिम राष्ट्रपति का अपमान किया है ?-
और क्या कर्णाटक कांग्रेस का आरोप सही है ?-
इसका फैसला हम जनमानस पर छोड़ते हैं.
संपादक - स्वतंत्र भारत न्यूज़