भारत के गृहमंत्री अमितशाह का नशामुक्त भारत के युवाओं के सृजन का ट्विटर पर जारी वीडियो कहीं चुनावी जुमला तो नहीं ?-
देर किस बात की गृहमंत्री - अमित शाह जी, भारत में अविलम्ब पूर्ण नशाबंदी लागू करो और भारत में 140 करोड़ आबादी को और आने वाली नस्लों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री के इस संकल्प को पूरा करने में सहभागी बनो: सच्चिदानंद श्रीवास्तव
नशे को खत्म करने में भारत ने हासिल किया ऐतिहासिक मील का पत्थर: गृहमंत्री अमित शाह
आज 1,44,000 किलोग्राम जब्त ड्रग्स को नष्ट कर दिया गया. इस उपलब्धि के साथ, भारत ने केवल एक वर्ष में 12,000 करोड़ रुपये मूल्य की 1 मिलियन किलोग्राम नशीली दवाओं को नष्ट करने का एक आश्चर्यजनक रिकॉर्ड हासिल कर लिया है: गृहमंत्री अमित शाह
नई दिल्ली / लखनऊ: समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने गृहमंत्री अमित शाह को "ट्विटर पर जारी नशामुक्त युवा भारत बनाने के संकल्प के वीडियो" के लिए ट्वीट कर बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि, "कहीं नशामुक्त युवा भारत बनाने के संकल्प का आपका ट्विटर पर जारी यह 'वीडियो' चुनावी जुमला नहीं है तो देर किस बात की गृह मंत्री जी, भारत में अविलम्ब पूर्ण नशाबंदी लागू करो और भारत में 140 करोड़ आबादी को और आने वाली नस्लों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री के इस संकल्प को पूरा करने में सहभागी बनो!"
ज्ञातव्य हो कि, सोमवार 17 जुलाई 2023 को भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि, "नशे को खत्म करने में भारत ने ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया है!"
अमित शाह ने बताया कि, "आज 1,44,000 किलोग्राम जब्त ड्रग्स को नष्ट कर दिया गया. इस उपलब्धि के साथ, भारत ने केवल एक वर्ष में 12,000 करोड़ रुपये मूल्य की 1 मिलियन किलोग्राम नशीली दवाओं को नष्ट करने का एक आश्चर्यजनक रिकॉर्ड हासिल कर लिया है।"
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "देश का एक भी युवा में नशे का आदी न हो, ऐसे भारत का सृजन करना हमारा का लक्ष्य है। देश में ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में बेहतर सामंजस्य एवं तालमेल के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाली NCORD की बैठकों की निरंतरता जरूरी है। मोदी सरकार ने ड्रग्स तस्करी के मुख्य क्षेत्र Golden Triangle और Golden Crescent को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Death Triangle और Death Crescent के रूप में प्रतिस्थापित किया है। ड्रग्स के खिलाफ इस लड़ाई में हम जितनी जानकारी जिला तंत्र, NGOs और स्कूलों तक पहुंचाएंगे, यह लड़ाई उतनी मजबूत होगी।"
@AmitShah @narendramodi @myogiadityanath
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) July 17, 2023
गृहमंत्री जी,
बहुत-बहुत बधाई इस नेक कार्य/संकल्प के लिए।
देरी किस बात की?-
भारत में 140 करोड़ आबादी को और आने वाली नश्लों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए देश में पूर्ण नशाबंदी लागू करो !https://t.co/uGzHj1sdLm
जय हिन्द! https://t.co/utmY1uIHwQ
*****