बकरीद मुबारक ! ईद-अल-अजहा 2023 के अवसर पर सभी देशवाससयों और विशेष रूप से अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने
लखनऊ: स्वतंत्र भारत न्यूज़ पोर्टल के संपादक, रेल सेवक संघ के महामंत्री और समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने Tweet कर बकरीद की मुबारकवाद देते हुए कहा कि, ईद-अल-अजहा 2023 के अवसर पर मैं सभी देशवाससयों और विशेष रूप से अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि, ईद-अल-अजहा प्रेम, त्याग और बसिदान का यह त्योहार हमें त्याग के मार्ग पर चलने की तरफ और मानवता की सेवा करने के सिए प्रेरित करता है।
आइए, इस अवसर पर हम संकल्प लें कि, अपनी जननी जन्म भूमि और मानवता की रक्षा के लिए हम सभी ऐसे समतामूलक समाज के निर्माण के सहभागी बनेंगे जहाँ कोई वर्ग भेद नहीं होगा तथा सभी वर्ग के गरीब लोग भी यह महसूस करेंगे कि, यह उनका देश है जिसके निर्माण में उनकी आवाज का महत्व है।
आज ईद-उज-जुहा के अवसर पर अपने देश को आर्थिक गुलामी से / आर्थिक आतंकवादियों से आजादी दिलाने का तथा भारत में समतामूलक समाज के निर्माण का अर्थात टैक्स फ्री + नशामुक्त + भूख मुक्त + बेरोजगारी मुक्त नया भारत बनाने का संकल्प लें ! महापरिवर्तन का संकल्प लें जहाँ टैक्स के माध्यम से जनता के धन को लूटा नहीं जायेगा और न ही विकास के नाम पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स और रोबोट (कृत्रिम मानव) की बड़ी से बड़ी फैक्ट्री लगाकर तथा अन्य तमाम माध्यम से सभी के हाथों से हमारे रोजगार को - हमारे काम को छीन लिया जायेगा, बल्कि हमारे देश - भारत में किसी भी भारतीय नागरिक से किसी भी रूप में टैक्स नहीं लिया जायेगा और हर हाथ को काम देने का प्रयास होगा और हर एक का सम्मान होगा।
बकरीद मुबारक !
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) June 29, 2023
ईद-अल-अजहा 2023 के अवसर पर मैं सभी देशवाससयों और विशेष रूप से अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
ईद-अल-अजहा प्रेम, त्याग और बसिदान का यह त्योहार हमें त्याग के मार्ग पर चलने की तरफ और मानवता की सेवा करने के सिए प्रेरित करता है। pic.twitter.com/lBUmKFNwmh
2.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) June 29, 2023
आइए, इस अवसर पर हम संकल्प लें कि, अपनी जननी जन्मभूमि और मानवता की रक्षा के लिए हम सभी ऐसे समतामूलक समाज के निर्माण के सहभागी बनेंगे जहाँ कोई वर्ग भेद नहीं होगा तथा सभी वर्ग के गरीब लोग भी यह महसूस करेंगे कि, यह उनका देश है जिसके निर्माण में उनकी आवाज का महत्व है।
&
अपने देश को pic.twitter.com/Omhlb8580J
3.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) June 29, 2023
आर्थिक गुलामी से / आर्थिक आतंकवादियों से आजादी दिलाने का तथा भारत में समतामूलक समाज के निर्माण का अर्थात टैक्स फ्री + नशामुक्त + भूख मुक्त + बेरोजगारी मुक्त नया भारत बनाने का संकल्प लें ! महापरिवर्तन का संकल्प लें जहाँ टैक्स के माध्यम से जनता के धन को लूटा नहीं जायेगा और न ही pic.twitter.com/U2xMLrtnqT
4.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) June 29, 2023
विकास के नाम पर A I & ROBOT की बड़ी से बड़ी फैक्ट्री लगाकर से सभी के हाथों से हमारे रोजगार को - हमारे काम को छीन लिया जायेगा, बल्कि हमारे देश-भारत में किसी भी भारतीय नागरिक से किसी भी रूप में टैक्स नहीं लिया जायेगा और हर हाथ को काम देने का प्रयास होगा और हर एक का सम्मान होगा। pic.twitter.com/gCLpYqJjyY
*****