VIDEO: मई दिवस पर शहीद मजदूरों को दी श्रद्धांजलि और रोबोट में कृत्रिम बुद्धिमत्ता / आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स (A.I.) के मजदूरों / किसानों और मानव जाति के स्तित्व लिए बढ़ते खतरों से किया सावधान: सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव
प्रधानमंत्री जी,
आप इस पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में ऐसे डूब गए कि, आपको ऐतिहासिक मई दिवस पर काम के 12 घंटे को 08 घंटे करने के लिए किये गए आंदोलन में शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि देना दूर की बात, उनके लिए दो शब्द भी नहीं निकले!
आपका यह कृत्य निंदनीय है!
-:सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव:-
लखनऊ: आज मई दिवस पर एक वीडियो जारी करते हुए अपने विशेष प्रस्तुति में सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, रेल सेवक संघ के महामंत्री तथा समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा ने शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि देते हुए 'रोबोट' में कृत्रिम बुद्धिमत्ता / आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स (AI) के मजदूरों / किसानों और मानव जाति के स्तित्व लिए बढ़ते खतरों से सावधान किया तथा प्रधानमंत्री द्वारा ऐतिहासिक मई दिवस पर काम के 12 घंटे को 08 घंटे करने के लिए किये गए आंदोलन में शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि देना तो दूर की बात, उनके लिए दो शब्द भी नहीं करने के कृत्य की निंदा की।
*****