भारत में पेरोल रिपोर्ट – औपचारिक रोजगार परिदृश्य: सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
नई दिल्ली (PIB): सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने देश में रोजगार परिदृश्य पर प्रेस नोट जारी किया है जिसमें सितम्बर, 2017 से लेकर जनवरी 2023 तक की अवधि को शामिल किया गया है। यह परिदृश्य चुनिंदा सरकारी एजेंसियों के पास उपलब्ध प्रशासनिक रिकॉर्डों पर आधारित है। इसका उद्देश्य कुछ विशेष आयामों में हुई प्रगति का आकलन करना है।
रिपोर्ट में तीन प्रमुख योजनाओं, कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआई) और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत नए ग्राहकों की संख्या को सम्मिलित गया है। एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2017 से जनवरी 2023 के दौरान 6,27,08,006 नए ग्राहक ईपीएफ योजना में शामिल हुए। साथ ही सितंबर 2017 से जनवरी 2023 के दौरान 7,90,42,794 नए ग्राहक ईएसआई योजना में शामिल हुए। इसके अलावा, 40,90,393 नए ग्राहक सितंबर, 2017 से जनवरी, 2023 के दौरान एनपीएस केंद्र सरकार, राज्य सरकार और कॉर्पोरेट योजनाओं में शामिल हुए और योगदान दिया। विस्तृत नोट संलग्न है।
भारत में पेरोल रिपोर्टिंग: एक रोजगार परिप्रेक्ष्य-जनवरी, 2023
*****