'वित्तीय/आर्थिक आतंकवाद': आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ती जा रही 'माँ भारती'!
'आर्थिक / वित्तीय आतंकवाद' सोशल मीडिया से: U S के डूबते बैंक क्या भारतीय बैंकों पर भी ख़तरा?-
लखनऊ: वित्तीय आतंकवाद पर लगातार सचेत कर रहे समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने स्विस बैंक में बढ़ रहे भारत के आर्थिक आतंकवादियों के काले धन, अडानी घोटाला तथा अब दुनिया के सबसे बड़े बिकसित देश- अमेरिका में 48 घंटे के अंदर दो-दो बैंकों के डूबने पर और क्रिप्टो करेंसी के धराशायी होने पर कई देशों में मचे हड़कंप पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, यदि अब भी लोग इस तरफ ध्यान नहीं दिए तो 'माँ भारती' जो लगातार वित्तीय / आर्थिक आतंकवाद के कारण आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ती जा रही है, भारत में भूखमरी बढ़ती जा रही है, 'माँ भारती' को वित्तीय / आर्थिक गुलामी की जंजीरों से आजाद कराना तथा बेरोजगारी और भुखमरी पर विराम लगाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन हो जायेगा।
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया तथा देशवासियों को सचेत करते हुए अपने ट्वीट में कहा कि,
क्या आप जानते हैं कि, 'विष्णु पुराण के छठे अंश' में वित्तीय आतंकवाद से लोगों को सचेत किया जा चुका है अर्थात विष्णु पुराण के छठे अंश में साफ-साफ लिखा गया है कि, "राजा जनता के धन को टैक्स के माध्यम से लूटेगा"।
विष्णु पुराण के छठे अंश में वित्तीय आतंकवाद से लोगों को सचेत करने के बाद अब मैं आप सभी को सचेत करना चाहता हूँ कि, 'माँ भारती' जो लगातार वित्तीय / आर्थिक आतंकवाद के कारण आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ती जा रही है, भारत में बेरोजगारी और भूखमरी तेजी से बढ़ती जा रही है। स्विस बैंक में बढ़ रहे भारत के आर्थिक आतंकवादियों के काले धन, अडानी घोटाला और अब दुनिया के सबसे बड़े बिकसित देश- अमेरिका में 48 घंटे के अंदर दो-दो बैंकों के डूबने पर और क्रिप्टो करेंसी के धराशायी होने पर हाहाकार मचा हुआ है।
अतैव अभी भी उठो, जागो और आर्थिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो जाओ। डरो नहीं, आप में वो सारी शक्तियां हैं जो इस ब्रह्मांड को चलाती है। आप कुछ भी कर सकते हो और सब कुछ कर सकते हो।
उन्होंने अपने ट्वीट में सोशल मीडिया पर जारी पत्रकार- शमसे आळम की वीडियो के लिंक को ट्वीट करते हुए कहा कि___
आइये जानते है सोशल मीडिया पर "U S के डूबते बैंक क्या भारतीय बैंकों पर भी खतरा ?" शीर्षक से चल रहे इस वीडियो को देखते हैं और सही-गलत का फैसला करते हैं! कृपया निचे लिंक पर क्लिक करे:
1.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) March 14, 2023
क्या आप जानते हैं कि, विष्णु पुराण के छठे अंश में वित्तीय आतंकवाद से लोगों को सचेत किया जा चुका है अर्थात विष्णु पुराण के छठे अंश में साफ-साफ लिखा गया है कि, "राजा जनता के धन को टैक्स के माध्यम से लूटेगा"। pic.twitter.com/TgiPZTcppC
2.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) March 14, 2023
विष्णु पुराण के छठे अंश में वित्तीय आतंकवाद से लोगों को सचेत करने के बाद अब मैं आप सभी को सचेत करना चाहता हूँ कि,
'माँ भारती' जो लगातार वित्तीय / आर्थिक आतंकवाद के कारण आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ती जा रही है, भारत में बेरोजगारी और भूखमरी तेजी से बढ़ती जा रही है।
3.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) March 14, 2023
स्विस बैंक में बढ़ रहे भारत के आर्थिक आतंकवादियों के काले धन, अडानी घोटाला और अब दुनिया के सबसे बड़े बिकसित देश- अमेरिका में 48 घंटे के अंदर दो - दो बैंकों के डूबने पर और क्रिप्टो करेंसी के धराशायी होने पर हाहाकार मचा हुआ है।
4.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) March 14, 2023
अतैव अभी भी उठो, जागो और आर्थिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो जाओ।
डरो नहीं, आप में वो सारी शक्तियां हैं जो इस ब्रह्मांड को चलाती है। आप कुछ भी कर सकते हो और सब कुछ कर सकते हो। pic.twitter.com/Ie2BKm0eCB
5.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) March 14, 2023
आइये जानते है सोशल मीडिया पर
"U S के डूबते बैंक क्या भारतीय बैंकों पर भी खतरा ?"
शीर्षक से चल रहे इस वीडियो को देखते हैं और सही-गलत का फैसला करते हैं!
कृपया निचे लिंक पर क्लिक करे:https://t.co/c3ZHiXTjRS
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा
*****
(साभार: सोशल मीडिया)
swatantrabharatnews.com