वित्तीय आतंकवाद: UPSSCL की बंद चीनी मीलों (Deoria, Bareilly, Laxmiganj, Hardoi, Ramkola, Chittauni and Barabanki) / बंद कल-कारखानों को मिशन मोड में क्यों नहीं चला रही है सरकार?-
लखनऊ: लखनऊ: मिशन मोड में पर्यटन का विकास' विषय पर केन्द्रीय बजट और एलपीजी घरेलू कुकिंग गैस 1100/= रुपये के पार होने तथा कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत 1790/= रुपये के पार होने के बाद आज हुए वेबिनार में प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ और Youtube पर सजीव प्रसारण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने आज ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से पूछा कि, आखिर UPSSCL की बंद चीनी मीलों (Deoria,Bareilly, Laxmiganj, Hardoi, Ramkola, Chittauni and Barabanki) / बंद कल-कारखानों को मिशन मोड में क्यों नहीं चला रही है केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार?-
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने आज ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से पूछा कि, क्या भारत में भी पाकिस्तान जैसी भूखमरी की हालत होती साफ़ नहीं दिख रही है ?-
मल्टी मीडिया पर जारी कई कार्टूनों में से कुछ कार्टून को ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, कहावत है: राजा व्यापारी तो प्रजा भिखारी और अब इस देश का जाने क्या होगा! गरीब से उच्च मध्यम वर्गीय तक भूखमरी के कगार पर पहुँच चुका है, इस देश भारत में विकाश कार्य केवल विश्वस्तरीय समृद्धशाली लोगों के एक विशेष समुदाय के लिए हो रहा है!
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) May 31, 2022
राजा बने व्यापारी तो प्रजा बने भिखारी को चरितार्थ करती मोदी और योगी सरकार!
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) March 3, 2023
स्वयं करें तो चमत्कार और दूसरा करे तो बलात्कार !
भारत में भी पाकिस्तान जैसी भूखमरी की हालत होती साफ़ दिख रही है !
ध्यान से सुनें:
बजट और के बाद वेबिनार में प्रधानमंत्री के संबोधन https://t.co/NCorTJuqwU
कहावत है: राजा व्यापारी तो प्रजा भिखारी
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) March 3, 2023
इस देश का जाने क्या होगा!
गरीब से उच्च मध्यम वर्गीय तक पहुंचा भूखमरी के कगार पर!
UPSSCL की बंद चीनी मीलों (Deoria,Bareilly, Laxmiganj, Hardoi, Ramkola, Chittauni and Barabanki)/बंद कल-कारखानों को मिशन मोड में क्यों नहीं चला रही है सरकार?- pic.twitter.com/gGFy1X2CYb
@PMOIndia @narendramodi CBI द्वारा दिल्ली के @msisodia की गिरफ्तारी राजनैतिक विद्धेष की भावना से प्रेरित प्रतीत होता है, जिसकी हम निंदा करते हैं।
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) February 27, 2023
यह जर्मनी-भारत गठजोड़ तथा अडानी स्कैम और आर्थिक आतंकवाद के तरफ से लोगों का ध्यान हटाने के अलावा और कुछ नहीं प्रतीत होता है।
आतंकवाद!!! pic.twitter.com/NhlLLSPDgO
(फोटो साभार-मल्टीमीडिया)
swatantrabharatnews.com