दिल्ली के उप मुख्य मंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी, जर्मनी - भारत गठजोड़ तथा अडानी स्कैम और आर्थिक आतंकवाद के तरफ से लोगों का ध्यान हटाने का प्रयास: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
लखनऊ: दिल्ली के उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की निंदा लगभग सभी बिपक्षी पार्टियों ने की है तथा लगभग पूरे देश में जगह - जगह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बिरोध प्रदर्शन करते और गिरफ़्तारी देते देखे गए।
जहां, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष - अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, "समाजवादी पार्टी दिल्ली के डिप्टी सीएम श्री मनीष सिसोदिया जी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है। सरकारी संपत्तियों को बेचने,महंगाई और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को दबाने के लिए विपक्षी नेताओं को जबरन गिरफ्तार करवा रही भाजपा। लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है दमनकारी भाजपा सरकार।
अखिलेश यादव ने कहा कि, दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लानेवाले मनीष सिसोदिया जी को गिरफ़्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि भाजपा शिक्षा ही नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के ख़िलाफ़ भी है। दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सातों सीटें हराकर देगी।"
और
CPIM के नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा कि, "मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी निंदनीय है। मोदी सरकार की परियोजना विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने, चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने और लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों को हथियार बना रही है।"
वहीँ, समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट कर दिल्ली के उप मुख्य मंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे जर्मनी-भारत गठजोड़ तथा अडानी स्कैम और आर्थिक आतंकवाद के तरफ से लोगों का ध्यान हटाने का प्रयास बताया और कहा कि, यही आर्थिक आतंकवाद है।
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी को ट्वीट कर देश और उत्तर प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी की मांग करते हुए कहा कि, "कोई भी सरकार शराब आदि नशे से अर्जित अनैतिक आय से विकास नहीं कर सकती है।"
समाजवादी पार्टी दिल्ली के डिप्टी सीएम श्री मनीष सिसोदिया जी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 26, 2023
सरकारी संपत्तियों को बेचने,महंगाई और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को दबाने के लिए विपक्षी नेताओं को जबरन गिरफ्तार करवा रही भाजपा।
लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है दमनकारी भाजपा सरकार।
मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है, इसीलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुक़दमों में फँसा रही है, लेकिन संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 26, 2023
सच को भला कब तक गिरफ़्तार रखा जा सकता है।
Manish Sisodia's arrest is utterly reprehensible.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) February 27, 2023
Modi govt project is weaponising central investigation agencies to target opposition leaders, destabilise elected govts & destroying democracy.https://t.co/r6BwqKNBB5 pic.twitter.com/LqCMxfogQZ
@PMOIndia @narendramodi CBI द्वारा दिल्ली के @msisodia की गिरफ्तारी राजनैतिक विद्धेष की भावना से प्रेरित प्रतीत होता है, जिसकी हम निंदा करते हैं।
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) February 27, 2023
यह जर्मनी-भारत गठजोड़ तथा अडानी स्कैम और आर्थिक आतंकवाद के तरफ से लोगों का ध्यान हटाने के अलावा और कुछ नहीं प्रतीत होता है।
आतंकवाद!!! pic.twitter.com/NhlLLSPDgO
@my_cmyogi @UPGovt
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) February 27, 2023
शराबखोरी/ नशाखोरी समाज को धीरे-धीरे खोखला कर रही है।
शराब और अन्य नशीले पदार्थ की कमाई है 'अनैतिक' !
अनैतिक कमाई बंद करो !
देशभर में कर दो पूर्ण शराबबंदी और पूर्ण नशाबंदी !
देश के भविष्य से, आने वाली नश्लों से खिलवाड़ करना बंद करो! pic.twitter.com/BGl3v32eqY