सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस गोपाल गौड़ा के गंभीर और अति-संवेदनशील 'Observations' के वीडियो लिंक को ट्वीट कर PM Modi से स्पष्टीकरण की मांग!
MINORITIES ARE FRIGHTENED IN THIS COUNTRY TODAY JUSTICE GOPAL GOWDA, FORMER SUPREME COURT JUDGE
'आल इंडिया लॉयर्स यूनियन' के उद्घाटन भाषण में आल इंडिया लॉयर्स यूनियन के "संस्थापक सदस्य व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज 'जस्टिस गोपाल गौड़ा' द्वारा इस वीडियो में प्रस्तुत Observations / गंभीरतम प्रस्तुतियों" को देखने के लिए उपरोक्त वीडियो लिंक पर क्लिक करें।
माननीय सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस गोपाल गौड़ा ने देश के 'लोकतंत्र' और 'न्यायपालिका' सहित 'अल्पसंख्यक आज इस देश में सहमे हुए हैं', 'इलेक्टोरल बांड' और बहुत से गंभीर विषयों पर अपने 'Observation' को प्रस्तुत किया है जो अत्यंत गंभीर और संवेदनशील प्रतीत हो रहा है: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, संपादक और राष्ट्रीय अध्यक्ष, समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा
लखनऊ: "#MINORITIES ARE FRIGHTENED IN THIS COUNTRY TODAY JUSTICE GOPAL GOWDA, FORMER SUPREME COURT JUDGE" के शीर्षक से Youtube / Fb / सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो और [सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस की मोदी राज के खिलाफ खुली बगावत ! #National_Janmat'] शीर्षक से प्रसारित समाचार (Link: https://fb.watch/h_q5j4Cpti/ ) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव (संपादक) ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस गोपाल गौड़ा के गंभीर और अति-संवेदनशील 'Observations' के वीडियो के लिंक ( https://youtu.be/bUHcJEKYTUI ) को संलग्न कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी @narendramodi और PMO @PMOIndia को ट्वीट करते हुए कहा है कि, "प्रधानमंत्री मोदी, 'ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन' के उद्घाटन भाषण में ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के "संस्थापक सदस्य व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज 'जस्टिस गोपाल गौड़ा' द्वारा इस वीडियो में प्रस्तुत Observations / गंभीरतम प्रस्तुतियों" को अपने संज्ञान में लेने तथा इन प्रस्तुतियों पर अपनी एवं सरकार की तरफ से स्पष्टीकरण / प्रस्तुतियों को राष्ट्रहित में प्रस्तुत करने की कृपा करें।"
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, संपादक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी @narendramodi और PMO @PMOIndia को भेजे अपने ट्वीट में कहा कि, "माननीय सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस गोपाल गौड़ा ने देश के 'लोकतंत्र' और 'न्यायपालिका' सहित 'अल्पसंख्यक आज इस देश में सहमे हुए हैं', 'इलेक्टोरल बांड' और बहुत से गंभीर विषयों पर अपने 'Observation' को प्रस्तुत किया जो अत्यंत गंभीर और संवेदनशील प्रतीत हो रहा है।"
@PMOIndia @narendramodi
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) January 11, 2023
माननीय सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस गोपाल गौड़ा ने देश के 'लोकतंत्र' और 'न्यायपालिका' सहित 'अल्पसंख्यक आज इस देश में सहमे हुए हैं', 'इलेक्टोरल बांड' और बहुत से गंभीर विषयों पर अपने 'Observation' को प्रस्तुत किया है जो अत्यंत गंभीर और संवेदनशील प्रतीत
2.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) January 11, 2023
हो रहा है।
'आल इंडिया लॉयर्स यूनियन' के उद्घाटन भाषण में आल इंडिया लॉयर्स यूनियन के "संस्थापक सदस्य व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज 'जस्टिस गोपाल गौड़ा' द्वारा इस वीडियो में प्रस्तुत Observations / गंभीरतम प्रस्तुतियों" को अपने संज्ञान में लेने तथा इन प्रस्तुतियों पर अपनी एवं
3.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) January 11, 2023
सरकार की तरफ से स्पष्टीकरण / प्रस्तुतियों को राष्ट्र-हित में प्रस्तुत करने की कृपा करें।
VIDEO: https://t.co/RA4buOi04v
(साभार - Youtube /Fb / Twitter / सोशल / मल्टीमीडिया)
swatantrabharatnews.com