
भारत खतरनाक पड़ोसियों के बीच, देंगे 'एफ-16' और 'एफ-18' लड़ाकू विमान: US
भारत खतरनाक पड़ोसियों के बीच, देंगे 'एफ-16' और 'एफ-18' लड़ाकू विमान: USदक्षिण और मध्य एशिया मामलों की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स ने संसदीय समिति के समक्ष भारत को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका का सबसे मजबूत साझीदार देश बताया।वाशिंगटन, प्रेट्र : अमेरिका ने भारत को अत्याधुनिक एफ-16 और एफ-18 लड़ाकू विमान निर्यात करने को जोरदार समर्थन किया है। दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स ने संसदीय समिति के समक्ष भारत को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका का सबसे मजबूत साझीदार देश बताया। वेल्स ने कहा कि भारत खतरनाक पड़ोसी देशों के बीच स्थित है, जहां आतंकी हमलों में भारत और अमेरिका के कई नागरिक मारे जा चुके हैं।एलिस वेल्स ने कांग्रेस की एक उपसमिति को भारत को एफ-16 और एफ-18 विमान देने के पक्ष में लिखित रूप में दलीलें पेश कीं। उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमान निर्यात करने से दोनों देशों के रक्षा संबंध और मजबूत होंगे। वेल्स ने समिति को बताया कि ¨हद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका को मजबूत भारत की जरूरत है जो सुरक्षा मुहैया करा सके। इसी आधार पर ट्रंप सरकार ने कांग्रेस को भारत को लड़ाकू विमान निर्यात करने के बोइंग और लॉकहीड मार्टिन के प्रस्ताव का समर्थन करने की जानकारी दी है। वेल्स विदेश मामलों की उपसमिति के समक्ष भी पेश होंगी।अमेरिकी मंत्री ने कहा, 'समान विचार वाले साझीदार देशों में से भारत में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बरकरार रखने की रणनीतिक और आर्थिक क्षमता है। सुरक्षा सहयोग के क्षेत्र में आज किए गए निवेश का लाभ हम आने वाले दशकों में ले सकेंगे। भारत खतरनाक पड़ोसियों के बीच स्थित है, ऐसे में आतंक रोधी सहयोग को विस्तार देने के लिए संयुक्त प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण किया जाना जरूरी है।' उन्होंने बताया कि विदेश विभाग के आतंकरोधी सहयोग कार्यक्रम के तहत वर्ष 2009 से अब तक 1,100 से ज्यादा भारतीय जवानों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।यह भी पढ़ेंः अमेरिका के शीर्ष 50 राजनीतिज्ञों में 5 भारतीय अमेरिकी भी शामिलयह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन और म्यांमार दौरे के बाद नई दिल्ली पहुंचेBy Gunateet Ojha Let's block ads! (Why?)