कोई नहीं है इस टीम की टक्कर में, सबसे ज़्यादा बार जीत चुकी है ये बड़ा खिताब
कोई नहीं है इस टीम की टक्कर में, सबसे ज़्यादा बार जीत चुकी है ये बड़ा खिताबये पहला मौका है जब भारतीय फुटबॉल टीम इस टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखाने जा रही है।नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। आज से 29 दिन बाद अंडर-17 फुटबॉल का महाकुंभ शुरू होने वाला है। ये टूर्नामेंट भारत की सरजमीं पर पहली बार खेला जाएगा। दो साल के अंतराल पर होने वाले इस टूर्नामेंट के 16 संस्करणों में से सर्वाधिक पांच बार एक टीम ने इस खिताब पर कब्ज़ा जमाया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी है वो टीम और जानिए इस टूर्नामेंट के बारे में कुछ अनजान बातों को। इस टीम ने सबसे ज़्यादा बार किया खिताब पर कब्ज़ाटूर्नामेंट के 32 साल के इतिहास में नाइजीरियाई टीम चैंपियनों की चैंपियन साबित हुई है। रोचक बात यह है कि चीन में 1985 में हुए पहले अंडर-17 विश्व कप का खिताब भी नाइजीरिया ने जीता था। 2015 में चिली में हुए पिछले संस्करण में भी टीम विजेता बनी थी। इसके अलावा वह 1993, 2007 और 2013 में भी यह ट्रॉफी जीत चुकी है। नाइजीरिया ने रिकॉर्ड चार (1993, 2001, 2009, 2013) बार फीफा फेयर प्ले अवार्ड भी जीता है। ब्राजील ने तीन, जबकि घाना और मेक्सिको ने दो-दो बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है।इस टूर्नामेंट से ये हैं भारत की उम्मीदेंये पहला मौका है जब भारतीय फुटबॉल टीम इस टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखाने जा रही है। फुटबॉल एक्सपर्ट नोवी कपाड़िया के मुताबिक 'भारतीय टीम शायद ही इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर से आगे का सफर तय कर पाएगी।' वहीं एक दूसरी तरफ देखें तो ये एक अच्छी शुरुआत भी है, क्योंकि जिस देश में क्रिकेट की पूजा की जाती है उस देश की टीम पहली बार फुटबॉल जैसे खेल में इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलने उतर रही है तो हमें इसे एक अच्छे आगाज़ की तरह ही देखना चाहिए। इन टीमों में होगी खिताब को लेकर कड़ी टक्करनाइजीरिया पांच बार इस खिताब पर कब्ज़ा जमा चुकी है और इस बार भी ये टीम फेवरेट का तमगा लेकर ही मैदान पर उतरेगी। फुटबॉल एक्सपर्ट नोवी कपाड़िया के मुताबिक इस बार जिन टीमों में इस खिताब के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी उनमें नाइजीरिया के अलावा ब्राज़ील, मेक्सिको, स्पेन, जर्मनी और ईरान की टीम हैं। अर्जेंटीना की टीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वीलीफाई करने में नाकाम रही थी। सिर्फ 12 खिलाड़ी ही कर सके हैं ऐसादुनिया भर के केवल 12 खिलाड़ी ही अब तक अंडर-17 विश्व कप खेलने के बाद फीफा विश्व कप में अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेल पाए हैं।अंडर-17 विश्व कप तीन-तीन बार हुआ ये काम अंडर-17 विश्व कप में सर्वाधिक सात-सात टीमों ने पदार्पण किया है और ऐसा 1987, 1989 और 2007 में हुआ।सिर्फ दो ही खिलाड़ी कर सके ये कमालफीफा अंडर-17 कप और फीफा विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों में से मैनुअल पीटीट और आंद्रे एनिसएता ही दो ऐसे फुटबॉलर हैं, जिन्होंने विश्व कप फाइनल में गोल दागे हैं।चार टीमें बना पाई हैं ये रिकॉर्ड लगातार सात मैच जीतने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से चार टीमों मेक्सिको, ब्राजील, नाइजीरिया और स्विट्जरलैंड के नाम है। इनमें ब्राजील और मेक्सिको की टीमें ही मौजूदा विश्व कप में खेल रही हैं।जब इस टूर्नामेंट में दागे गए सबसे ज़्यादा गोल172 रिकॉर्ड गोल 2013 में यूएई में खेले गए विश्व कप में दागे गए, जोकि एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक थे। 52 मैचों में प्रति मैच 3.31 की औसत से यह गोल हुए।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंBy Pradeep Sehgal Let's block ads! (Why?)