सहारा के सुब्रत रॉय के आवास और ऑफिस में दबिश तथा उनके सभी ठीकानों व संभावित स्थानों पर छापेमारी जारी: कासिम आबिदी, DCP उत्तर, लखनऊ
लखनऊ: श्री कासिम आबिदी, DCP उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने बताया कि, 29 नवंबर को बिहार शरीफ नालंदा में ज़िला उपभोक्ता आयोग द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इसी क्रम में आज सहारा के सुब्रत रॉय के आवास और ऑफिस में दबिश दी गई। सुब्रत रॉय के सभी ठीकानों पर छापेमारी की गई तथा समाचार लिखने तक संभावित स्थानों पर छापेमारी जारी है।
उक्त जानकारी ANI हिंदी न्यूज़ ने ट्वीट कर दी है।
29 नवंबर को बिहार शरीफ नालंदा में ज़िला उपभोक्ता आयोग द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। आज सहारा के सुब्रत रॉय के आवास और ऑफिस में दबिश दी गई। सुब्रत रॉय के सभी ठीकानों पर छापेमारी की गई। संभावित स्थानों पर छापेमारी जारी है: कासिम आबिदी, DCP उत्तर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/xkbYRzpQAL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2022
(साभार - ANI हिंदी / ट्विटर)
swatantrabharatnews.com