LIVE: प्रधानमंत्री ने आज 16 अक्टूबर को 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित किया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित किये।
प्रधानमंत्री कार्यलाय ने YouTube पर और ट्विटर पर प्रधानमंत्री द्वारा आज 16 अक्टूबर को 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित करने का सीधा प्रसारण / Live Video जारी किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्गार प्रकट करते हुए बताया कि, 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयाँ वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाएँगी और नागरिकों के लिए बैंकिंग अनुभव को बढ़ाएँगी।
समाचार प्रकाशित करते समय तक सजीव प्रसारण जारी है जिसे आप निचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
The 75 Digital Banking Units will further financial inclusion & enhance banking experience for citizens. https://t.co/gL4lEE6b7d
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2022
समाचार प्रकाशित करते समय तक सजीव प्रसारण जारी है जिसे देखने के लिए
आप निचे लिंक पर क्लिक करें:-
Prime Minister Narendra Modi dedicates 75 Digital Banking Units in 75 districts l PMO