ट्रंप-डेमोक्रेट समझौते से अचंभे में रिपब्लिकन के तमाम नेता
ट्रंप-डेमोक्रेट समझौते से अचंभे में रिपब्लिकन के तमाम नेताडेमोक्रेट व डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक करार हुआ है जिसके तहत कर्ज सीमा को बढ़ा दिया गया है।वाशिंगटन (आइएएनएस)। रिपब्लिकन नेताओं ने ट्रंप-डेमोक्रेट के बीच समझौते पर आश्चर्य व्यक्त किया है। मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व डेमोक्रेटिक नेताओं द्वारा कर्ज सीमा को बढ़ाने और संघीय सरकार को दिसंबर तक फंड जारी रखने के आपसी समझौते की घोषणा के बाद रिपब्लिकन पार्टी के नेता अचंभे में रह गए।ओवल ऑफिस में दोनों पार्टियों के नेताओं के साथ बुधवार को हुई मीटिंग में सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर व सदन में अल्पमत की नेता नैंसी पेलोसी द्वारा प्रस्तावित योजना को ट्रंप की मंजूरी दी गयी। इसके बाद ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि यह डील बहुत अच्छा होगा।‘डेमोक्रेट्स के प्रस्ताव पर ट्रंप की सहमति से कुछ ही घंटे पहले हाउस के स्पीकर पॉल रेयान ने सार्वजनिक तौर पर एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस योजना को बेकार बताया था। रिपब्लिकन नेताओं को ट्रंप के निर्णय को लेकर कोई पहले से कोई सूचना नहीं दी गयी थी। फिलहाल करीब 20 ट्रिलियन डॉलर अमेरिकी कर्ज है।ट्रंप व डेमोक्रेट के बीच हुए इस समझौते में हार्वे प्रभावित लोगों की सहायता के लिए पैकेज भी शामिल है। बता दें कि तूफान हार्वे के कारण टेक्सास व लुईसियाना में हजारों लोग बेघर हो गए हैं और 60 लोगों की मौत हो गयी है। बुधवार को हार्वे पीड़ित के सहयोग के लिए संसद में 7.9 बिलियन डॉलर की संघीय मदद को 419-3 मतों से मंजूरी दी गयी। इस फंड को आगे सीनेट में मंजूरी के लिए भेजा गया है।यह भी पढ़ें: दासता के प्रतीक स्मारकों का समर्थन कर फंसे ट्रंपBy Monika minal Let's block ads! (Why?)