हुनर का महासंग्राम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
जालौन: 'हुनर का महासंग्राम' सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम रविवार को डी. डी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, जालौन में रविवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन शकील अहमद अंसारी कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नगर इकाई जालौन/ प्र0अ0 प्रा0वि0 भावनीराम, नगर क्षेत्र जालौन द्वारा किया गया व संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जालौन के जिला महामंत्री इलयास मंसूरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम संरक्षक के रूप में कृपा शंकर खत्री वरिष्ठ समाज सेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 एम0पी0 सिंह पूर्व सी0एम0ओ0/ प्रबंधक की डी. डी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने की। कार्यक्रम पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. संगीता मिश्रा प्रधानाचार्य डी. डी. मेमोरियल पब्लिक, मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन सचिन कुमार, विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ0 हरेंद्र सिंह राजपूत उप प्रबंधक डी. डी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, नितिन मित्तल प्रबंधक सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय जालौन, तनवीर अहमद जिला संगठन मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जालौन, संतोष विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई डकोर रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षक नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव रहे।