मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे: अखिलेश यादव
लखनऊ: सपा (समाजवादी पार्टी) के संस्थापक तथा उ. प्र. के 03बार मुख्यमंत्री रहे 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का आज (सोमवार 10 अक्टूबर को) मेदांता हास्पीटल, लखनऊ में निधन हो गया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपने पिता जी की अंतिम समय की फोटो लगाकर उनके निधन की सूचना दी।
श्री अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि, "मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे"।
मेदांता से नेता जी का पार्थिव शरीर लेकर सैफई के लिए रवाना हुए।
मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे। pic.twitter.com/jcXyL9trsM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 10, 2022