खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इन्हें लगाई फटकार, दे दिया ये कड़ा संदेश
खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इन्हें लगाई फटकार, दे दिया ये कड़ा संदेश2004 एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज ने अधिकारियों से कहा कि सेवा के मद्देनजर काम किया जाना चाहिए।नई दिल्ली, जेएनएन। खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अगले महीने होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (जेएलएन) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासकों को कड़ा संदेश भी दिया कि उन्हें खिलाड़ियों की जरूरतों के मुताबिक ढलना होगा।राठौड़ सुबह सवा नौ बजे स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान कई अधिकारी कार्यालय भी नहीं पहुंचे थे। इस पर उन्होंने लताड़ भी लगाई। 2004 एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज ने अधिकारियों से कहा कि सेवा के मद्देनजर काम किया जाना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि अब सभी को प्रशासक की मानसिकता बदलनी पड़ेगी। खिलाड़ियों को लगना चाहिए कि उनका भी ध्यान रखा जा रहा है, क्योंकि उनकी जरूरतें प्राथमिकता में हैं।राठौड़ ने साइ के अधिकारियों से टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम में सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं की उपलब्धिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। अपने एक ट्वीट में राठौड़ ने कहा कि नेहरू स्टेडियम में साइ का अचानक दौरा। जाने पहचाने से चेहरे और कार्यालय। जब सर्वश्रेष्ठ की इच्छा हो, तो केवल अच्छा होना पर्याप्त नहीं।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंBy Pradeep Sehgal Let's block ads! (Why?)