रोजर फेडरर का टूटा सपना, US open में डेल पोटरो से हारकर हुए बाहर
रोजर फेडरर का टूटा सपना, US open में डेल पोटरो से हारकर हुए बाहरइस हार के साथ ही फेडरर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना भी टूट गया।न्यूयॉर्क, आइएएनएस। दूसरी बार अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैंम खिताब जीतने के लक्ष्य से आगे बढ़ते हुए अर्जेटीना के टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश हासिल कर लिया है।28वीं विश्व वरीयता प्राप्त पोटरो ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज फेडरर को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पछाड़ दिया। पोटरो ने पांच बार अमेरिका ओपन जीतने वाले फेडरर को 7-5, 3-6, 7-6 (10-8), 6-4 से मात दी।इस हार के साथ ही फेडरर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। सेमीफाइनल में अब पोटरो की भिड़ंत टेनिस जगत के एक और दिग्गज स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल से होगी।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंBy Pradeep Sehgal Let's block ads! (Why?)