राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस - 02 अक्टूबर 2022 की पूर्व संध्या पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देते हुए समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा अपने साथियों के रोजगार की भी व्यवस्था फ्री में कराने के प्रयास की घोषणा की!
लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस - 02 अक्टूबर 2022 की पूर्व संध्या पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देते हुए समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा अपने साथियों के रोजगार की भी व्यवस्था फ्री में कराने के प्रयास की घोषणा की!
उक्त जानकारी समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा ने एक ट्वीट में दी है।
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट में कहा कि, रोजगार! रोजगार!! रोजगार!!! राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पावन जन्म दिवस - 02 अक्टूबर 2022 की पूर्व संध्या पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देते हुए समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा अपने साथियों के रोजगार की भी व्यवस्था फ्री में कराने का प्रयास करने की घोषणा करती है, जिससे सभी साथी मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर माँ भारती को आर्थिक गुलामी की जंजीरों से आजादी दिलाने में अपनी यथासंभव सहभागिता कर सकें।
न्यूनतम योग्यता:- इंटरमीडिएट
अपना विवरण मेल करें।
मेल: samatamoolaksamajnirmanmorcha@gmail.com
जय हिन्द।
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
1.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) October 1, 2022
रोजगार! रोजगार!! रोजगार!!!
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पावन जन्म दिवस - 02 अक्टूबर 2022 की पूर्व संध्या पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देते हुए समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा अपने साथियों के रोजगार की भी व्यवस्था फ्री में pic.twitter.com/AAyqiT4Lxm
2.
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) October 1, 2022
कराने का प्रयास करने की घोषणा करती है, जिससे सभी साथी मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर माँ भारती को आर्थिक गुलामी की जंजीरों से आजादी दिलाने में अपनी यथासंभव सहभागिता कर सकें।
न्यूनतम योग्यता:- इंटरमीडिएट
अपना विवरण मेल करें।
जय हिन्द।
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव pic.twitter.com/U33Ry6ePCm