सत्ताधीशों के पाप-कर्मों का प्रतिफल निरीह जनता को जान देकर चुकानी पड़ रही है!
योगी जी, कृपया नवरात्रि आदि अवसरों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था कराएं तथा 'अपील' नहीं सुरक्षित ट्रैक्टर-ट्रॉली सञ्चालन नियम और सड़कों को अपने पहले वादे के अनुसार गड्ढा-मुक्त सड़क बनायें: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
लखनऊ: शनिवार को जनपद कानपुर में हुई अत्यंत हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में मृत भक्तों के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट कर शोक सन्देश में कहा कि, "मैं जनपद कानपुर में हुई अत्यंत हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में मृत भक्तों के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि, उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।"
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट में लिखा है कि, "जीवन अमूल्य है परन्तु हमारा मानना है कि, यह हादसा वोट लेकर सत्ता हासिल करने के लिए बनाई गयी प्रदेश सरकार की गलत नीतियां, वांछित सुरक्षा उपाय नहीं करने, गड्ढे में सड़क और शासन की घोर लापरवाही और सत्ताधीशों के पाप-कर्मों का प्रतिफल निरीह जनता को जान देकर चुकानी पड़ रही है!"
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी को भेजे ट्वीट में सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कहा कि, "योगी जी, कृपया नवरात्रि आदि अवसरों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था कराएं तथा 'अपील' नहीं सुरक्षित ट्रैक्टर-ट्रॉली सञ्चालन नियम और सड़कों को अपने पहले वादे के अनुसार गड्ढा-मुक्त सड़क बनायें।"
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने उक्त ट्वीट के साथ एक प्रधानमंत्री, समस्त मंत्रीगण समस्त सांसद और समस्त विधायक के ध्यानाकर्षण हेतु एक फोटो भी ट्वीट किया है कि, नीरो बांसुरी बजा रहा था, जब रोम जल रहा था.......।
@myogiadityanath जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है।
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) October 1, 2022
इस दुर्घटना में मृत भक्तों के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि, उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा
घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) October 1, 2022
जीवन अमूल्य है परन्तु हमारा मानना है कि, यह हादसा वोट लेकर सत्ता हासिल करने के लिए बनाई गयी प्रदेश सरकार की गलत नीतियां, वांछित सुरक्षा उपाय नहीं करने, गड्ढे में सड़क और शासन की घोर लापरवाही और
सत्ताधीशों के पाप-कर्मों का प्रतिफल निरीह जनता को जान देकर चुकानी पड़ रही है।
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) October 1, 2022
योगी जी,
कृपया नवरात्रि आदि अवसरों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था कराएं तथा 'अपील' नहीं सुरक्षित ट्रैक्टर-ट्रॉली सञ्चालन नियम और सड़कों को अपने पहले वादे के अनुसार गड्ढा-मुक्त सड़क बनायें। #CMYogi #Kanpur pic.twitter.com/4U5NZqnucy