
अमेरिका के शीर्ष 50 राजनीतिज्ञों में 5 भारतीय अमेरिकी भी शामिल
अमेरिका के शीर्ष 50 राजनीतिज्ञों में 5 भारतीय अमेरिकी भी शामिलपोलिटिको की 2017 की टॉप-50 की सूची में चार अमेरिकी भारतीय भी शामिल हैं। नई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिका की राजनीति में अपना शानदार योगदान देने वाले 2017 के शीर्ष 50 राजनीतिज्ञों की सूची में पांच भारतीय-अमेरिकियों का नाम भी शामिल है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली शीर्ष पर हैं जबकि ट्रंप प्रशासन में शीर्ष स्वास्थ्य सेवा एजेंसी की प्रमुख सीमा वर्मा, वकील नील कत्याल, अर्थशास्त्री अर्पणा माथुर और वकील नियोमी राव का नाम भी इसमें शामिल है।मैगजीन की एक रिपोर्ट के अनुसार सूची में निक्की हेली को ओवरऑल सूची में 22वां, सीमा को 26वां , अमेरिकी उद्यम संस्थान में अर्थशास्त्री अर्पणा को 32वां और नील कत्याल को 40वां और सूचना एवं नियामक मामलों के कार्यालय के निदेशक नियोमी राव को 42वां स्थान प्राप्त है।मैगजीन ने हेली को ‘ट्रंप की विदेश नीति की अच्छी रक्षक’ बताते हुए कहा कि दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर बहुत ही कम समय में वैश्विक मामलों में एक सुरक्षा कवच के रूप में साबित हुई हैं। मैगजीन के अनुसार व्हाइट हाउस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के अलावा हेली का ध्यान मानवाधिकार पर भी रहता है। यह भी पढ़ें: ट्रंप समर्थकों ने भारतवंशी सीईओ को गाली देकर कहा, भारत वापस जाओBy Kishor Joshi Let's block ads! (Why?)