दिल्ली-जयपुर-दिल्ली सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर बदला - ट्रेन नंबर 14021/14022 से बदलकर अब 19702/19701 का निर्णय
नई दिल्ली: दिल्ली-जयपुर-दिल्ली सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर बदला - ट्रेन नंबर 14021/14022 से बदलकर अब 19702/19701 का निर्णय रेलवे ने किया है।
रेलवे ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि, सभी रेल यात्रियों को सूचित किया जाता है कि रेलवे ने दिल्ली-जयपुर-दिल्ली सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या 14021/14022 से बदलकर 19702/19701 करने का निर्णय लिया है।
उक्त जानकारी उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने एक ट्वीट में दी है।
It is notified for the information of all rail passengers that Railway have decided to change the number of Delhi-Jaipur-Delhi Sainik Express Train 14021/14022 to 19702/19701#NorthernRailway #RailwayUpdate pic.twitter.com/xZeCWMHQbz
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 14, 2022