
US ओपन: नडाल ने खत्म किया चार साल का सूखा, रूबलेव को हरा सेमीफाइनल में
US ओपन: नडाल ने खत्म किया चार साल का सूखा, रूबलेव को हरा सेमीफाइनल मेंअब नडाल का सामना रोजर फेडरर और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।नई दिल्ली, जेएनएन। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपना स्वप्निल सफर जारी रखते हुए बुधवार को न्यूयार्क में खेले जा रहे साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बना ली। 15 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्पेनिश स्टार नडाल क्वार्टर फाइनल में रूस के 19 वर्षीय आंद्रेई रूबलेव को आसानी से 6-1, 6-2, 6-2 पराजित कर चार साल बाद (2013) न्यूयार्क के अंतिम चार में पहुंचे।अब उनका सामना रोजर फेडरर और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। अगर सेमीफाइनल में फेडरर और नडाल की भिड़ंत होती है तो इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब यह दोनों दिग्गज आपस में टकराएंगे। रूबलेव 16 साल बाद इस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के एंडी रॉडिक (2001) के नाम था।दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले अपने देश के (पुरुष और महिला) पहले खिलाड़ी बन गए। एंडरसन ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के सैम क्वेरी को 7-6, 6-7, 6-3, 7-6 से मात दी। इस जीत के साथ एंडरसन 14 साल बाद किसी भी ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार में पहुंचने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी पुरुष खिलाड़ी बने।उनसे पहले 2003 में वेन फरेरा ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। एंडरसन का सामना पाब्लो से होगा।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंBy Bharat Singh Let's block ads! (Why?)