
१५ अगस्त के स्थान पर ०९ अगस्त (क्रांति दिवस) को 'स्वतंत्रता-दिवस' घोषित करेगी समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
आज ०९ अगस्त - क्रांति दिवस के पावन पर्व पर सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के नेतृत्व में सभी ने "माँ भारती को आर्थिक गुलामी से आज़ादी दिलाने का संकल्प लिया.
(सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समतामूलक समाज निर्माण)
लखनऊ: समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट कर ०९ अगस्त (क्रांति दिवस) और मुहर्रम पर समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा की तरफ से सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी।
आज के इस पावन दिवस पर सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा ने पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें ०९ अगस्त - क्रांति दिवस और मुहर्रम पर विशेष परिचर्चा के दौरान कहा कि, उनका मोर्चा जब भी सत्ता में आएगा, आज़ादी के पर्व १५ अगस्त के स्थान पर ०९ अगस्त क्रांति दिवस के दिन मनाने का शुभारम्भ करेगा।
आज ०९ अगस्त - क्रांति दिवस के पावन पर्व पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी ने माँ भारती को आर्थिक गुलामी से आज़ादी दिलाने का संकल्प लिया।
०९ अगस्त (क्रांति दिवस) और मुहर्रम पर समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा की तरफ से सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ।
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) August 9, 2022
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा pic.twitter.com/HhlOZIOfA2
"समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा" का *चुनावी घोषणापत्र*
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) August 9, 2022
११ सूत्रीय चुनावी घोषणा पत्र की पहली घोषणा के अनुरूप सरकार बनाने पर
१५ अगस्त के स्थान पर *०९ अगस्त ("क्रांति दिवस") को "स्वतंत्रता-दिवस"* घोषित करेगी"| pic.twitter.com/IsTdyzvc2B