VIDEO: राज्य सभा में बढ़ती महंगाई पर चल रही बहस में सांसद Sanjay Singh ने Modi और BJP को धोया, सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया साधुवाद......
नई-दिल्ली: आज राज्य सभा में बढ़ती महंगाई पर चल रही बहस में मोदी सरकार पर राज्य सभा सांसद संजय सिंह जमकर बरसे, मोदी और BJP को धोया और मोदी सरकार की असलियत बताते हुए बढती महंगाई का कारण बताया।
निचे दिए लिंक पर क्लिक करें और राज्य सभा में देखिये सांसद संजय सिंह के धुआंधार भाषण को:
राज्य सभा में देश में लगातार बढ़ रही कमरतोड़ महँगाई पर सांसद संजय सिंह ने संसद में भाजपा सरकार को बेनकाब करते हुए कहा कि, 6 साल की कीर्ति दूबे ने PM को चिट्ठी लिखकर कहा “पेंसिल माँगने पर माँ मारती है”,
बेटा कीर्ति मोदी सरकार अभी आपकी बात नही सुनेंगी उनकी सरकार झारखंड में विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त में व्यस्त है महँगाई उनका मुद्दा नहीं है।
गुजरात में 75 लोग ज़हरीली शराब पीकर मर गये। पीड़ितों से मिलने दिल्ली के CM गये। न तो PM मिलने गये न CM गुजरात।
उन्होंने बताया कि, BJP गुजरात में बिल्डर के लिये भगवान राधा-कृष्ण का मंदिर गिरा देती है। ये न भगवान के हैं न इंसान के।
'समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने संसद में तथ्य पेश करने के लिए फेशबुक पर तथा ट्वीट कर संजय जी को साधुवाद ज्ञापित किया।
राज्य सभा सांसद संजय सिंह को भेजे ट्वीट में समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने लिखा कि, "समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा परिवार' संसद में तथ्य पेश करने के लिए संजय जी को बहुत - बहुत साधुवाद ज्ञापित करती है तथा उनका आह्वाहन करना चाहती है कि, आईये हम सब मिलकर इन आर्थिक आतंकवादियों को देश से बाहर खदेड़कर माँ भारती को आर्थिक गुलामी कि बेड़ियों से आजादी दिलाएं और समतामूलक समाज की स्थापना करें, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सपनों का भारत बनायें।"
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा
मोबाइल नंबर: 8765531599
आईये हम सब मिलकर इन आर्थिक आतंकवादियों को देश से बाहर खदेड़कर माँ भारती को आर्थिक गुलामी कि बेड़ियों से आजादी दिलाएं और समतामूलक समाज की स्थापना करें, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सपनों का भारत बनायें।
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) August 2, 2022
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा pic.twitter.com/Vm4eXXqehH