अखिलेश यादव का ट्वीट'...फिर भी पहले ही दिन ठप'
अखिलेश यादव का ट्वीट'...फिर भी पहले ही दिन ठप''लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, सरकार ने सीएमआरएस से एनओसी देने में लंबा वक्त लिया फिर भी पहले दिन मेट्रो ठप!' -अखिलेश यादवलखनऊ (जेएनएन)। मेट्रो के संचालन को लेकर पिछले दो दिनों से भाजपा सरकार पर तंज कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को भी यह क्रम जारी रखा। मेट्रो रेल के ठप होने पर उन्होंने ट्वीट किया-'लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने सीएमआरएस (कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी) के जरिये एनओसी देने में इतना लंबा वक्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप!' इस पर लोगों की प्रतिक्रियाओं का लंबा सिलसिला चला।यह भी पढ़ें: योगी के तेवर में तल्खीः बहन-बेटी पर नजर डाली तो घर पर चढ़ा देंगे बुलडोजर लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने CMRS के जरिए NOC देने में इतना लंबा वक़्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप ! pic.twitter.com/zTclU6qdzm— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2017मेट्रो शुरू होने से पहले भी अखिलेश ने ट्वीट किया था कि इंजिन तो पहले ही चल चुका है, डिब्बे तो पीछे आएंगे ही। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के राजीव शुक्ला का ट्वीट भी रीट्वीट किया था कि 'उदघाटन समारोह में कम से कम उसे तो बुला लेते जिसने सचमुच काम किया।'यह भी पढ़ें: क्राइम और करप्शन से मुक्ति के लिए जो जिस भाषा में समझेगा जवाब देंगे : योगीBy Nawal Mishra Let's block ads! (Why?)