
VIDEO: क्या रिज़र्व बैंक भी अब कंगाली के रास्ते पर ?-
इस देश की बैंको और अब रिज़र्व बैंक की हालत खस्ताहाल क्यों ?-
लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक जाने -माने पत्रकार के वीडियो की अगर मानें तो सरकार लगातार बैंकों के बाद अब हज़ारों - हज़ारों करोड़ रुपये रिज़र्व बैंक से ले-लेकर रिज़र्व बैंक की हालत खस्ताहाल कर दी है और अब रिज़र्व बैंक भी कंगाली के रास्ते पर आ चुकी है।
यहाँ एक सामान्य सी बात और है कि, जिस पर कर्ज होता है उसे बैंक लोन नहीं देती है परन्तु जब अडानी पर पिछले साल लगभग 1 लाख 57 हज़ार करोड़ रुपये लोन था जो इस वर्ष बढाकर लगभग 2 लाख 20 हज़ार करोड़ रूपया हो गया और फिर भी लोन उन्ही को दिया जायेगा तो अब सोचिये कि, जब वे लोन नहीं देंगे तो क्या होगा और बैंक ऑफ़ बड़ोदा की रिपोर्ट क्या कहती है, इस वीडियो में देखें और सुनें तो सच्चाई जानकर आपके होश उड़ जायेंगे!
आइये, पूरे तथ्य को सुनने के लिए जाने -माने पत्रकार के इस वीडियो को देखते हैं___
(साभार- मल्टी मीडिया / सोशल मीडिया)
swatantrabharatnews.com