क्या मोदी ऐसा प्रधानमन्त्री 09 वर्षों में एक छोटी सी चीनी-मिल नहीं चलवा सकता: सच्चिदान्द श्रीवास्तव
जब मंत्रालय आज 19 जनवरी 2023 को बता रहा है कि, चीनी सत्र Oct2021-Sept22 में भारत दुनिया का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक और उपभोक्ता के साथ-साथ ब्राजील के बाद दुनिया में चीनी का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक बनकर उभरा है तो, UPSSCL की लक्ष्मीगंज चीनी मिल का सञ्चालन क्यों नहीं हो रहा है ?- https://t.co/DoHTMEj062
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) January 20, 2023
इस खबर को फोटो के साथ प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया।
Prayed at the Mahaparinirvana Stupa in Kushinagar. Our Government is making numerous efforts to boost infrastructure in Kushinagar so that more tourists and pilgrims can come here. pic.twitter.com/lWWFq8HCqs
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2022
राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री से ट्वीट कर मांग की कि,"प्रधानमंत्री जी, आप सबसे पहले कुशीनगर जिले के ही नहीं, पूरे प्रदेश के किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों और व्यापारियों की सबसे बड़े बुनियादी ढांचे- बंद चीनी-मिलों को और बंद कारखानों को अविलम्ब चलाएं।"
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि, कुशीनगर के किसान, मजदूर, बेरोजगार और व्यापारी भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष कुशीनगर- रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों से लगातार धरना दे रहे है तथा सर्वोच्च न्यायलय में दायर उत्तर प्रदेश सरकार की अपील भी निरस्त हो चुकी है और प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री तक बंद चीनी-मिलों को चलाने का वादा कर चुके है परन्तु सरकार केवल धार्मिक उन्माद फैलाकर लोगों का ध्यान महंगाई से लेकर कुशीनगर जिले के किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों और व्यापारियों की सबसे बड़े बुनियादी ढांचे- चीनी-मिलों को चलाने के स्थान पर बिदेशी पर्यटकों के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है, जो घोर निंदनीय है।
कुशीनगर जिले के ही नहीं, पूरे प्रदेश के किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों और व्यापारियों की सबसे बड़े बुनियादी ढांचे- बंद चीनी-मिलों को और बंद कारखानों को अविलम्ब चलाएं।
आपकी सरकार केवल धार्मिक उन्माद फैलाकर लोगों का ध्यान महंगाई से लेकर कुशीनगर जिले के किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों और व्यापारियों की सबसे बड़े बुनियादी ढांचे- चीनीमिलों को चलाने के स्थान पर बिदेशी पर्यटकों के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है जो घोर निंदनीय है। https://t.co/xJAnutJd6Z
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) May 17, 2022
@narendramodi@myogiadityanath@CMOfficeUP
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) May 17, 2022
प्रधानमंत्री मोदी जी,
आप किस मिट्टी के बने हो कि, कुशीनगर की पवित्र धरती पर और वह भी भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्तूप पर पहुंचकर भी आपको कुशीनगर के किसानों,मजदूरों,बेरोजगारों आदि के दु:ख के कारणों व निवारण हेतु 8 वर्ष पहले
Contd...2. https://t.co/xJAnuu0NYx
@narendramodi@myogiadityanath@CMOfficeUP
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) May 16, 2022
परमादरणीय मोदी जी,
आज बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर मैं कुशीनगर में किये वादे और वक्तव्य की याद दिलाने के लिए आपके इस विडियो को लगाकर पूछना चाहता हूं कि, एक प्रधानमंत्री पडरौना की एक छोटी सी चिनी-मिल को पिछले आठ वर्षों में भी नहीं चलवा सका pic.twitter.com/NRnHqvxfrl