संयुक्त अरब अमीरात के अर्थव्यवस्था मंत्री महामहिम अब्दुल्लाह बिन तौक़-अल-मरी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल का भारत आगमन: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
नई दिल्ली और मुम्बई में बातचीत के कई दौर; बी2बी कार्यक्रम, उद्योग संवाद और निवेश बैठकें एजेंडा में शामिल
नई दिल्ली (PIB): वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, संयुक्त अरब अमीरात के अर्थव्यवस्था मंत्री महामहिम अब्दुल्लाह बिन तौक़-अल-मरी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल कल, 11 मई, 2022 से भारत दौरे पर आ रहा है। उनके साथ वहां के उद्यमशीलता एवं एसएमई राज्यमंत्री महामहिम अहमद बिलहूल-अल-फ़लासी भी होंगे।
अपने दौरे में, शिष्टमंडल वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल से नई दिल्ली तथा मुम्बई में क्रमशः 11 मई, 2022 व 13 मई, 2022 को भेंट करेंगे। इस दौरान द्विपक्षीय व्यापार और निवेश सम्बंधों पर चर्चा की जायेगी।
इस दौरे से दोनों देशों के बीच नजदीकी रिश्तों को और मजबूती देने तथा जीवन्त आर्थिक सम्बंधों को बढ़ावा देने का शानदार अवसर मिलेगा। इस दौरे में दोनों पक्ष मुख्य निवेशकों के साथ बातचीत भी करेंगे।
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार इस समय 65.1 अरब अमेरिकी डॉलर का है। इस तरह संयुक्त अरब अमीरात भारत का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार है। इस व्यापार को बढ़ाकर 100 अरब अमेरिकी डॉलर करने की अपार क्षमता मौजूद है। भारत 2025 तक पांच खरब (ट्रिलियन) अमेरिकी डॉलर की जीडीपी हासिल करने के महत्त्वाकांक्षी पथ पर अग्रसर है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के सफर में संयुक्त अरब अमीरात को भारत का अहम साझीदार माना जाता है।
नई दिल्ली और मुम्बई में बातचीत के कई दौर होंगे। संयुक्त अरब अमीरात के शिष्टमंडल के भारत प्रवास के दौरान बी2बी कार्यक्रम, उद्योग संवाद और निवेश बैठकों को एजेंडा में शामिल किया गया है।
*****