राज्य मंत्री- संजय सिंह गंगवार ने रविवार 08 मई को शाम 07 बजे लखनऊ वापसी की जगह अचानक अपने प्रोग्राम में किया परिवर्तन और आज वे हाटा, गोरखपुर और कुशीनगर में!
लखनऊ: राज्य मंत्री ने रविवार 08 मई को शाम 07 बजे लखनऊ वापसी की जगह अचानक अपने प्रोग्राम में परिवर्तन किया और आज वे हाटा, गोरखपुर और कुशीनगर में कई कार्यक्रमों को अंजाम दे रहे हैं।
उक्त जानकारी उनके ट्वीटर पर हाटा, गोरखपुर में सम्पादित कार्यों के ट्वीट से हुयी।
रविवार 08 मई 2022 को राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने डीजी शक्ति के अंतर्गत कुशीनगर स्थित बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त करने हेतु मोबाइल फोन एवं टेबलेट का वितरण किये थे तथा कुशीनगर में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद कृषकों एवं बिक्री हेतु आएं व्यापारियों से वार्ता की। प्रतिक्रिया स्वरूप मिले सुझावों तथा विचारों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके समाधान हेतु निर्देश भी पारित किए।
तत्पश्चात मंत्री जी समस्त कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जन के साथ कुशी नगर में महात्मा बौद्ध मंदिर में दर्शन किए तथा क्षेत्र की खुशहाली हेतु प्रार्थना की एवं साथ ही समाधि स्थल का भ्रमण किया तथा कार्यकर्ताओं समेत नमन किया।
संजय सिंह गंगवार ने जिले के प्रसिद्ध माता मन्दिर में समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं सहित दर्शन किए तथा क्षेत्र के विकास और कल्याण हेतु प्रार्थना की, जिले के लोग खुशहाल रहें माता रानी से यही कामना है।
संजय सिंह गंगवार, राजयमंत्री अपने प्रोग्राम में बदलाव करते हुए आज सोमवार 09 मई को लखनऊ कार्यालय पहुँचाने के स्थान पर कुशीनगर जिले के हाटा कोतावली का निरीक्षण करने पहुँच गए और क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं एवं प्राथमिकी से संबंधित रिकॉर्ड्स जांचे तथा क्षेत्र की सुरक्षा एवं क्राइम रेट के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया। कोतवाली से निकलते हुए उन्होंने पुलिस के अधीक्षक, अधिकारी एवं समस्त पुलिसकर्मियों को सहयोग तथा भव्य स्वागत हेतु धन्यवाद दिया।
संजय सिंह गंगवार, राजयमंत्री अपने प्रोग्राम में बदलाव करते हुए आज सोमवार 09 मई को लखनऊ कार्यालय पहुँचाने के स्थान पर कुशीनगर जिले के हाटा कोतावली का निरीक्षण करने पहुँच गए और क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं एवं प्राथमिकी से संबंधित रिकॉर्ड्स जांचे तथा क्षेत्र की सुरक्षा एवं क्राइम रेट के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया। कोतवाली से निकलते हुए उन्होंने पुलिस के अधीक्षक, अधिकारी एवं समस्त पुलिसकर्मियों को सहयोग तथा भव्य स्वागत हेतु धन्यवाद दिया।
संजय सिंह गंगवार, राज्य मंत्री गोरखपुर में सर्राफा व्यापारियों से भेंट किये तथा विभन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तत्पश्चात जिला मंदिर में देवी-देवताओं के दर्शन कर सभी समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर कुशीनगर, हाटा में पशु आश्रय में दौरा किया तथा श्री कृष्ण भगवान के दर्शन किए एवं समाचार लिखे जाने तक वे कुशीनगर के अन्य स्थलों पर निरीक्षण हेतु प्रस्थान किये थे।
आज 09 मई 2022 को उन्होंने त्याग, स्वाभिमान, अप्रतिम शौर्य व पराक्रम के प्रतीक, मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर शत्-शत् नमन कर पुष्प भी अर्पित किया।