तुर्की रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए भेजेगा दस हजार टन सामग्री
तुर्की रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए भेजेगा दस हजार टन सामग्रीतुर्की की राहत एजेंसी टीका इससे पहले ही एक हजार टन राहत सामग्री बांग्लादेश में रोहिंग्या मुसलमानों के लिए भेज चुकी है।अंकारा, रायटर। म्यांमार के संकट ग्रस्त रोहिंग्या मुसलमानों के लिए तुर्की दस हजार टन राहत सामग्री भेजेगा। राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने कहा कि म्यांमार की नेता आंग सान सू की से टेलीफोन वार्ता के दौरान उन्होंने इस राहत सामग्री को स्वीकार करने का अनुरोध किया है।तुर्की की राहत एजेंसी टीका इससे पहले ही एक हजार टन राहत सामग्री बांग्लादेश में रोहिंग्या मुसलमानों के लिए भेज चुकी है। बांग्लादेश के शिविरों में करीब डेढ़ लाख मुस्लिम शरण पाए हुए हैं। उनके लिए इंतजाम करने में बांग्लादेश को मुश्किल आ रही है।तुर्की ने कहा है कि रोहिंग्या मुसलमानों की समस्या का स्थायी समाधान होना चाहिए। म्यांमार में यह समुदाय पिछले कई वर्षो से अमानवीय स्थितियां झेल रहा है। इनकी दशा को सुधारने के प्रयास सफल नहीं हो पा रहे हैं।यह भी पढ़ें:रोहिंग्या मुस्लिमों को ला रही नाव डूबी, छह शव मिलेBy Ravindra Pratap Sing Let's block ads! (Why?)