एसपीएमसीआईएल ने करेंसी नोट प्रेस, नासिक और बैंक नोट प्रेस, देवास में एक-एक नई बैंक नोट प्रिंटिंग लाइन स्थापित की
नई दिल्ली (PIB): सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने अपनी आधुनिकीकरण पहल के तहत करेंसी नोट प्रेस, नासिक और बैंक नोट प्रेस, देवास में एक-एक नई बैंक नोट प्रिंटिंग लाइन स्थापित की है।
27 जनवरी, 2022 को सीएनपी नासिक में नई बैंक नोट प्रिंटिंग लाइन का उद्घाटन श्रीमती मीरा स्वरूप, विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, वित्त मंत्रालय, द्वारा किया गया और बैंक नोट प्रेस, देवास में नई बैंक नोट प्रिंटिंग लाइन का उद्घाटन श्री शशांक सक्सेना, वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार, आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। यह उद्घाटन नासिक निर्वाचन क्षेत्र से सांसद श्री हेमंत तुकाराम गोडसे; श्रीमती तृप्ति पात्रा घोष, चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक, एसपीएमसीआईएल; श्री एस.के. सिन्हा, निदेशक (मानव संसाधन), एसपीएमसीआईएल; श्री विनय कुमार सिंह, सीवीओ, एसपीएमसीआईएल; श्री राजेश बंसल, मुख्य महाप्रबंधक, बीएनपी देवास और श्री बोलेवर बाबू, मुख्य महाप्रबंधक, सीएनपी नासिक की उपस्थिति में किया गया।
1.jpg)
.jpg)
_(1)7.jpg)

.jpg)


10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)