हिरोशिमा से दस गुना ताकतवर था उत्तर कोरिया का बम
हिरोशिमा से दस गुना ताकतवर था उत्तर कोरिया का बमद्वितीय विश्व युद्ध के अंत में अगस्त, 1945 में हिरोशिमा को तबाह करने वाले बम का वजन 15 किलो टन था।टोक्यो, एएफपी। जापान ने कहा है कि उत्तर कोरिया का हाइड्रोजन बम हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से दस गुना ज्यादा बड़ा था। शुरुआत में इसका वजन 70 से 120 किलो टन आंका गया था लेकिन इसका वजन करीब 160 किलो टन था।द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में अगस्त, 1945 में हिरोशिमा को तबाह करने वाले बम का वजन 15 किलो टन था। जापान के रक्षा मंत्री इसुनोरी ओनोडेरा ने बुधवार को कहा कि हमने उत्तर कोरिया के नवीनतम बम को लेकर अपने आकलन को संशोधित किया है। ओनोडेरा ने इस मसले पर अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस से भी फोन पर बात की।यह भी पढ़ें:युद्ध के लिए बेकरार है उ.कोरिया, सीमा की ओर ले जा रहा मिसाइलBy Ravindra Pratap Sing Let's block ads! (Why?)