'ड्रीमर' पर ट्रंप के फैसले को ओबामा ने बताया क्रूर
'ड्रीमर' पर ट्रंप के फैसले को ओबामा ने बताया क्रूरड्रीमर योजना को निरस्त किए जाने के बाद सात हजार भारतवंशी प्रभावित होंगे। ट्रंप के इस कदम को पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने क्रूर करार दिया है।वाशिंगटन (प्रेट्र)। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स (डीएसीए) या ड्रीमर योजना को निरस्त करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसे गलत, आत्मघाती और क्रूर बताया है। इस योजना के तहत अमेरिका में बचपन में अवैध रूप से दाखिल होने वाले तकरीबन आठ लाख प्रवासियों को प्रत्यर्पण से सुरक्षा प्रदान की गई थी। इसमें सात हजार भारतवंशी भी शामिल हैं।ओबामा ने कहा, 'इन युवाओं को निशाना बनाना गलत है क्योंकि उन्होंने कुछ भी अनुचित नहीं किया है। यह आत्मघाती कदम है क्योंकि वे अमेरिका में नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, हमारी प्रयोगशालाओं में काम करने के इच्छुक हैं, सेना में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं और अन्य तरीके से भी देश के विकास में योगदान करना चाहते हैं। क्या होगा यदि हमारे बच्चों के शिक्षक या हमारे पड़ोसी ड्रीमर हैं? हम उन्हें कहां भेजना चाहते हैं? उस देश में जिसके बारे में न तो वह कुछ जानते हैं, न ही उन्हें उसके बारे में कुछ याद है और न ही उन्हें वहां की भाषा आती है।' गौरतलब है कि ओबामा ही अपने कार्यकाल में इस कानून को लाए थे।यह भी पढ़ें: 'ड्रीमर' योजना खत्म करने की तैयारी में ट्रंप, प्रभावित होंगे भारतीय मूल के प्रवासीBy Monika minal Let's block ads! (Why?)