रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल को टैक्स फ्री करो: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
लगभग ₹३१ प्रति लीटर के पेट्रोल पर ₹८७ का टैक्स लेकर ₹११८ प्रति लीटर पेट्रोल बेचना बन्द करो और जनता के धन को लूटना बन्द करो!
ये सत्तधीश नहीं,आर्थिक आतंकवादी हैं!
लखनऊ: नवभारत टाइम्स में 'Petrol-Diesel Price: लगातार चौथे दिन पेट्रोल में लगी आग, बालाघाट सहित एमपी के कई शहरों में 118 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हुई कीमत' शीर्षक से प्रकाशित खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा (SMSNM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट कर सरकार से रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल को अविलम्ब टैक्स-फ्री करने की मांग की है।
SMSNM के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने सरकार से यह भी मांग की कि, यदि सरकार रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल को अविलम्ब टैक्स-फ्री नहीं करती है तो हर पेट्रोल पंप पर एक बोर्ड लगाए जिसमें पेट्रोल के टैक्स से जुड़ी ये जानकारी दी जाए जैसे बेसिक क़ीमत- ३५.५० केंद्र व राज्य सरकार का सरकार टैक्स- लगभग ७६ रुपये, , वितरक कमिसन ६.५० रुपये, कुल- 118 रुपये प्रति लीटर का उल्लेख हो और रशीद पर भी इसी प्रकार पूर्ण विवरण दिया जाय जिससे जनता स्वयं फैसला कर ले।
आर्थिक आतंकवादियों - भारत छोड़ो! भारत छोड़ो!!
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष (@smsnm2021) October 23, 2021
पेट्रोल और डीजल को टैक्स फ्री करो!
और
लगभग ₹३१ प्रति लीटर के पेट्रोल पर ₹८७ का टैक्स लेकर ₹११८ प्रति लीटर पेट्रोल बेचना बन्द करो
और
जनता के धन को लूटना बन्द करो!!!
ये सत्तधीश नहीं,आर्थिक आतंकवादी हैं!