
गले में पाया जाने वाला बैक्टीरिया बच्चों के लिए खतरनाक
गले में पाया जाने वाला बैक्टीरिया बच्चों के लिए खतरनाकशोधकर्ताओं का कहना है कि समय पर इलाज नहीं होने के कारण यह जानलेवा हो जाता है। इसके कारण चलने-फिरने में भी दिक्कत सामने आती है।मॉन्ट्रियल, एजेंसी। कनाडा के शोधकर्ताओं ने बच्चों के लिए घातक बैक्टीरिया का पता लगाने का दावा किया है। आमतौर पर गले में पाए जाने वाले इस बैक्टीरिया की पहचान किंजेला किंजी के तौर पर की गई है। यह बच्चों में हड्डी और जोड़ों के संक्रमण के लिए जिम्मेदार है।शोधकर्ताओं का कहना है कि समय पर इलाज नहीं होने के कारण यह जानलेवा हो जाता है। इसके कारण चलने-फिरने में भी दिक्कत सामने आती है। अभी तक बच्चों में होने वाले संक्रमण के लिए अन्य बैक्टीरिया को जिम्मेदार माना जाता था। यूनिवर्सिटी ऑफ मॉन्ट्रियल के विशेषज्ञों के ताजा अध्ययन के बाद बच्चों के हड्डियों और जोड़ों में होने वाले संक्रमण का बेहतर तरीके से इलाज संभव हो सकेगा।जोसलिन ग्रैवल ने बताया कि बच्चों में होने 70 फीसदी संक्रमण इसी के कारण होते हैं। अब इसकी नई और कारगर दवा विकसित करने की भी उम्मीद जगी है।यह भी पढ़ें: नमक का गरारा खत्म कर सकता है स्वाइन फ्लू का खतराBy Tilak Raj Let's block ads! (Why?)