अयोध्या के मेयर और चंपत राय समेत ट्रस्ट के 9 सदस्यों के खिलाफ FIR की मांग, केस नहीं हुआ तो कोर्ट जाऊँगा: संजय सिंह, सांसद
लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर जमीन घोटाले में राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने अयोध्या के मेयर और चंपत राय समेत ट्रस्ट के 9 सदस्यों के खिलाफ FIR की मांग की है तथा चेतावनी दी है कि, यदि अयोध्या के मेयर और चंपत राय समेत ट्रस्ट के 9 सदस्यों के खिलाफ FIR नहीं हुआ तो कोर्ट जाऊँगा।
अयोध्या के मेयर और चंपत राय समेत ट्रस्ट के 9 सदस्यों के खिलाफ की FIR की मांग, केस नहीं हुआ तो कोर्ट जाऊँगा| https://t.co/a8J7GqwnkP
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 29, 2021
आप नेता और सांसद संजय सिंह लगातार राम मंदिर के जमीन घोटाले का मुद्दा उठाते रहे हैं और RSS प्रमुख- मोहन भगवत से भी इस मामले में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए पत्र लिखकर समय की मांग कर चुके हैं।
उक्त मांग को संजय सिंह ने ट्वीट किया है जिसपर लोसपा प्रदेश अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तव ने रीट्वीट कर अपना समर्थन दिया है।
लोसपा अयोध्या के मेयर और चंपत राय समेत ट्रस्ट के 9 सदस्यों के विरुद्ध राजयसभा सांसद- संजय सिंह की मांग का समर्थन करती है। https://t.co/5Q2Xta1NKG
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) June 29, 2021
.jpg)
.jpg)
1.jpg)
.jpg)
_(1)7.jpg)


10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)