LIVE VIDEO मोदी की समीक्षा बैठक, मन की बात और भ्रष्टाचार बनाम आर्थिक आतंकवाद!
लोसपा उत्तर प्रदेश में समान विचारधारा वाले लोगों को साथ लेकर तथा कार्यक्रम पर आधारित गठबंधन करके सरकार बनाती है तो उत्तर प्रदेश
में पूर्ण नशाबंदी लागू करते हुए तथा बंद चीनी मीलों / बंद कारखानों को सहकारिता के आधार पर पुनः चलाते हुए
प्रदेश की जनता को फ्री राशन, फ्री और समान शिक्षा व्यवस्था और फ्री चिकित्सा व्यवस्था लागू करने, एक प्रदेश - एक टैक्स अर्थात आवश्यक
बस्तुओं को टैक्स फ्री तथा डीजल / पेट्रोल सहित अन्य वस्तुओं पर एक समान GST 5% लगाने और टोल-प्लाजा बंद करने का प्रयास करेगी।
महंगाई कम करेगी और समतामूलक समाज की स्थापना करने का प्रयास करेगी और उत्तम प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का पूर्ण प्रयास
करेगी: एस.एन.श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष/ लोसपा
लखनऊ: आज लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा) के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- सच्चिदानंद श्रीवास्तव (एस. एन. श्रीवास्तव) ने रविवार को फेशबुक लाइव प्रसारण के 33 वीं कड़ी में अपना प्रसारण सहभागियों को प्रणाम करके प्रारम्भ किया।
आइये देखते हैं, लोसपा प्रदेश अध्यक्ष - एस. एन. श्रीवास्तव ने fb Live प्रसारण में 'मोदी की समीक्षा बैठक, मन की बात और भ्रष्टाचार बनाम आर्थिक आतंकवाद!' शीर्षक से जारी fb लाइव प्रसारण के 33 वीं कड़ी में और अन्य जारी वीडियो में क्या कहा____
फेशबुक लाइव प्रसारण के 33 वीं कड़ी में लोसपा प्रदेश अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तव का सजीव प्रसारण
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष - एस. एन. श्रीवास्तव, स्विस बैंक में जमा काले धन को वापस लाने, गरीबों के खाते में 15 से 20 लाख जमा करने, 100 दिन में बन्द चीनी मिलों को चलाने आदि के झूठ पर झूठ के बाद राम मंदिर ट्रस्ट घोटाला & चन्दे पर डकैती पर, प्रधानमंत्री - मोदी को 26 जून को ट्वीट भी कर चुके हैं।
@PMOIndia स्विस बैंक में जमा काले धन को वापस लाने,
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) June 26, 2021
सबके खाते में 15 से 20 लाख जमा करने,
100 दिन में बन्द चीनी मिलों को चलाने आदि के झूठ पर झूठ के बाद राम मंदिर ट्रस्ट घोटाला & चन्दे पर डकैती
&
PM मोदी की आज की समीक्षा बैठक से स्वत: प्रतीत हो रहा है कि,
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष - एस. एन. श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री और भाजपा नेता - नरेंद्र मोदी पर चुनावी भाषण में जनता से झूठे वादे करके और धोखा देकर सत्ता हथियाने तथा जन-बिरोधी / मजदूर बिरोधी और किसान बिरोधी क़ानून बनाने का आरोप लगाया है।
एस. एन. श्रीवास्तव ने अपने व पार्टी के संक्षिप्त परिचय व उद्देश्य तथा भाजपा नेता प्रधानमंत्री मोदी के झूठ की तीन वीडियो जारी की जिसमें विशेष रूप से वर्ष 2014 में कुशीनगर में 100 दिनों में बंद चीनी मीलों को चलाने के झूठ और स्विस बैंक / विदेशों में जमा काले धन की वापसी के झूठ की वीडियो विशेष रूप से जारी करते हुए भ्रष्टाचार बनाम आर्थिक आतंकवाद को संरक्षित करने का आरोप लगाया।
आइये देखते हैं उन्होंने fb Live प्रसारण में जारी वीडियो में क्या कहा_____
> हमारे संक्षिप्त परिचय और उद्देश्य को जानने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें ___
> नरेंद्र मोदी आज तक का सबसे बड़ा झूठा,धोखेबाज तथा जनता की पीठ व पेट में छुरा घोपने वाला प्रधानमंत्री!
> काले धन को मुद्दा बनाकर सत्ता में आयी भाजपा और प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी
Indians’ funds in Swiss Banks jump over 20000 Cr: Why Modi is silent on Black Money?
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष - एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि, यह महीना 25 जून 1975 की मध्यरात्रि को आपातकाल की घोषणा स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल का महीना है जिससे सबक लेते हुए अत्यधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष - एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि, स्विस बैंक में जमा काले धन को वापस लाने, गरीबों के के खाते में 15 से 20 लाख जमा करने, 100दिन में बन्द चीनी मिलों को चलाने आदि के झूठ पर झूठ वादों और जनता को धोखा देने के बाद राम मंदिर ट्रस्ट घोटाला, चन्दे पर डकैती से देश ही नहीं पूरे विश्व के हिन्दुओं की आस्था और आत्मा को आहत करने के मामले में अयोध्या विकाश योजना की समीक्षा बैठक और मन की बात प्रसारण में प्रधानमंत्री और भाजपा नेता - नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री - योगी द्वारा चुप्पी से तथा आज़ादी के अमृत महोत्सव काल में भी पूर्ण नशाबंदी लागू करने तथा बंद चीनी मीलों को चलाने की घोषणा नहीं करने से स्वतः सिद्ध हो रहा है कि, नरेंद्र मोदी आज तक का सबसे बड़ा झूठा, धोखेबाज तथा जनता की पीठ व पेट में छुरा घोपने वाला प्रधानमंत्री बन चुके हैं तथा दिन पर दिन यह सिद्ध होता जा रहा है और अब तो महंत धर्म दास और अन्य संत भी कह रहे हैं कि, यह डकैतों का गैंग है।
लोसपा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- एस एन श्रीवास्तव ने फेशबुक लाइव प्रसारण के 33 वीं कड़ी में लिखा है कि,
सम्मानित साथियों,
उपरोक्त तीन वीडियो के लिंक को संलग्न करने के साथ ही हम कहना चाहते हैं कि, यह महीना 25 जून 1975 की मध्यरात्रि को आपातकाल की घोषणा, स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल का महीना है जिससे सबक लेते हुए अत्यधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।
सम्मानित साथियों,
प्रधानमंत्री मोदी जी की 26 जून की समीक्षा बैठक और 27 जून की मन की बात को सुनने से निराशा होती है क्योंकि उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर बनाने हेतु बने ट्रस्ट द्वारा जमीन घोटाला करके लुटने वाले लूटेरों बनाम आर्थिक आतंकवादियों पर चर्चा तक नहीं की।
नरेंद्र मोदी आज तक का सबसे बड़ा झूठा, धोखेबाज तथा जनता की पीठ व पेट में छुरा घोपने वाला प्रधानमंत्री बन चुके हैं तथा दिन पर दिन यह सिद्ध होता जा रहा है और अब तो महंत धर्म दास और अन्य संत भी कह रहे हैं कि, यह डकैतों का गैंग है।
साथियों,
यदि आप देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी के वर्ष 2014 के भाषण और अन्य भाषणों को, समीक्षा बैठक को तथा संशोधित किये गए कानूनों को देखें तो यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि, देश की जनता को धोखा देकर भाजपा नेता - नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से लेकर अबतक लगातार जन बिरोधी - मजदूर बिरोधी, किसान बिरोधी और भगवान् राम की मर्यादा को तार-तार करने वाले भ्रष्ट या भ्रष्टाचार नहीं बल्कि आर्थिक आतंकवाद के मुखिया बन चुके हैं और दिन - प्रतिदिन अरबों अरब डॉलर का कर्ज लेकर माँ भारती और उनके सपूतों को आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ते चले जा रहे हैं।
साथियों,
'मन की बात' में आज प्रधान मंत्री जी ने कहा, '15 अगस्त भी आने वाला है।
आज़ादी के 75 वर्ष का अमृत-महोत्सव हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। हम देश के लिए जीना सीखें।
आज़ादी की जंग- देश के लिए मरने वालों की कथा है।
आज़ादी के बाद के इस समय को हमें देश के लिए जीने वालों की कथा बनाना है।हमारा मंत्र होना चाहिए –India First. हमारे हर फ़ैसले , हर निर्णय का आधार होना चाहिए - India First।
साथियों,
अमृत-महोत्सव में देश ने कई सामूहिक लक्ष्य भी तय किए हैं। जैसे, हमें अपने स्वाधीनता सेनानियों को याद करते हुए उनसे जुड़े इतिहास को पुनर्जीवित करना है'।
परन्तु देश की गली - गली में शराब और नशा को अमृत बनाकर बेचा जा रहा है और अब तो भगवान राम को भी लूटा जा रहा है i
अतैव अमृत-महोत्सव में देश ने कई सामूहिक लक्ष्य नहीं तय किए हैं।
मोदी जी और योगी जी,
क्या अमृत-महोत्सव काल में जनहित में आप लोग देश और प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी लागू करेंगे ?-
और
प्रधान मंत्री मोदी के कुछ झूठ उदाहरणार्थ प्रस्तुत हैं:
1) स्विस बैंक में भारतियों के जमा काले धन की वापसी और गरीबों को 15 - 20 लाख ऐसे ही मिल जाएंगे।
07 वर्ष बीत गए, मोदी जी,
प्रधानमंत्री बनकर क्या किया?-
2) कुशीनगर में बंद चीनी मीलों को 100 दिन में चलाएंगे। किसान व बेरोजगारों को खुशहाल बनाएंगे।
07 वर्ष बीत गए, मोदी जी,
प्रधानमंत्री बनकर क्या किया?-
3) बेरोजगारों को रोजगार के स्थान पर रोजगारों के रोजगार ही छीन लिए तथा नभ जल और थल - सब कुछ बेच दिया?-
07 वर्ष बीत गए, मोदी जी,
प्रधानमंत्री बनकर यही किया न?-
4) वन नेशन - वन इलेक्शन?-
07 वर्ष बीत गए, मोदी जी,
प्रधानमंत्री बनकर क्या किया?-
5)चुनावी बांड:
*मोदी जी,
देश की जनता जानना चाहती है कि, वर्ष 2014 से स्टेट बैंक ने चुनावी बांड कब - कब और कितने रुपये के बेचे तथा किसने कितने रूपये के चुनावी बांड ख़रीदे और किस पार्टी को कितने रुपये के चुनावी बांड दिए?-
तथा
*चुनाव के दौरान 'चुनावी बांड' पर किसी भी राजनैतिक कार्यकर्ताओं को चर्चा से रोकने का क़ानून क्यों बनाये?-
*क्या चुनावी बांड से चल रहे राजनैतिक दल चाहे कांग्रेस, सपा, बसपा या कोई भी हो, वर्ष 2014 से अब - तक किसने कितने रुपये उनकी पार्टी को दिया, समाचार पत्रों / टी वी और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मतदाताओं को/ देश को बताएँगे?-
*भाजपा या प्रधानमंत्री - मोदी और योगी जी तो बताएँगे नहीं क्योंकि उन्होंने तो काले धन को सफ़ेद करने और चुनाव में काले धन के उपयोग का क़ानून और काळा धन को संरक्षित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान 'चुनावी बांड' पर किसी भी राजनैतिक कार्यकर्ताओं को चर्चा से रोकने का क़ानून पारित कर चुके हैं।
**"शहीद ए आज़म भगत सिंह, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के प्रथम प्रधानमन्त्री नेता जी सुभाष चंद बोष, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया और लोकनायक जय प्रकाश नारायण के अनुसार समतामूलक समाज की स्थापना के लिए और माँ भारती की आर्थिक गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए",
'लोसपा' राम मंदिर घोटाले पर और जनता से पर झूठ पर झूठ वादे करके, धोखा देकर बने प्रधानमन्त्री और उनके टीम (गैंग) के मुख्य मंत्री (U.P.) - योगी जी से नैतकता के आधार पर त्यागपत्र की मांग करती हैैं।
*** लोसपा उत्तर प्रदेश में समान विचारधारा वाले लोगों को साथ लेकर तथा कार्यक्रम पर आधारित गठबंधन करके सरकार बनाती है तो उत्तर प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी लागू करते हुए तथा बंद चीनी मीलों / बंद कारखानों को सहकारिता के आधार पर पुनः चलाते हुए प्रदेश की जनता को फ्री राशन, फ्री और समान शिक्षा व्यवस्था और फ्री चिकित्सा व्यवस्था लागू करने, एक प्रदेश - एक टैक्स अर्थात आवश्यक बस्तुओं को टैक्स फ्री तथा डीजल / पेट्रोल सहित अन्य वस्तुओं पर एक समान GST 5% लगाने और टोलप्लाजा बंद करने का प्रयास करेगी। महंगाई कम करेगी और समतामूलक समाज की स्थापना करने का प्रयास करेगी और उत्तम प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का पूर्ण प्रयास करेगी।***
https://youtu.be/1GBXgFg4s-U
उपरोक्त 'प्रस्तुति' आपके अवलोकनार्थ प्रस्तुत करते हुए आपकी प्रतिक्रया चाहता हूँ तथा साथ ही यह जानना चाहूंगा कि, क्या हमें इसके कारणों को जानकर उसे दूर नहीं करने चाहिए?-
एस. एन. श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•)/ 'लोसपा'