उत्तर प्रदेश: कानपुर के शिवराजपुर के खेरेश्वर घाट पर दिखे शव दफन!
"केंद्र सरकार/ राज्य सरकार जनहित में कार्य नहीं कर रही है तथा कोई 'मरे' अथवा 'जिए', उसे तो 'चुनावी फण्ड देने वाले देशी और विदेशी पूंजीपतियों' के लाभ के लिए काम करना है तथा भ्रष्टाचार और जमाखोरी को प्रश्रय देकर जनता के धन को लूटना है":
[सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)/ लोसपा]
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): ANI Hindi News द्वारा 2:27 PM पर "कानपुर के शिवराजपुर के खेरेश्वर घाट पर दिखे शव दफन" की फोटो को देखकर दिल दहल उठा और आज के केंद्र सरकारों/ राज्य सरकारों के जन-प्रतिनिधियों और व्यवस्था में लगे अधिकारियों से घिन्न आती है और मन में आक्रोश उठता है- "पूंजीवादी व्यवस्था के नियंत्रण में चल रहे लोकतान्त्रिक व्यवस्था के बिरुद्ध", जिसमें आज भारत के बेरोजगारों, मजदूरों, शिक्षकों तथा किसानों और यहां तक कि शिक्षा के प्रति बढ़ रहे आक्रोश को, "जनता के धन को टैक्स के माध्यम व तमाम माध्यमों से लुटे गए धन से तथा विदेशी कर्ज़ों से तमाम प्रकार के प्रलोभन तथा सब्सिडी देकर सरकार दबाने का प्रयास कर रही है और इन तश्वीरों से ऐसा स्पष्ट रूप से प्रतीत हो रहा है कि, "सरकार जनहित में कार्य नहीं कर रही है तथा कोई मरे अथवा जिए, उसे तो चुनावी फण्ड देने वाले देशी और विदेशी पूंजीपतियों के लाभ के लिए काम करना है तथा भ्रष्टाचार और जमाखोरी को प्रश्रय देकर जनता के धन को लूटना है"।
उत्तर प्रदेश: कानपुर के शिवराजपुर के खेरेश्वर घाट पर शव दफन दिखे। pic.twitter.com/l56HMDNRiL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2021
मैं आम जन व बुद्धजीवियों का आह्वाहन करता हूँ कि, आइये, "पूंजीवादी व्यवस्था के नियंत्रण में चल रहे लोकतान्त्रिक व्यवस्था के बिरुद्ध" आवाज उठायें और ईमानदार राजनीति व समतामूलक समाज को स्थापित करने हेतु आगे आएं।
जय हिन्द!
उपरोक्त 'कथन' लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष - सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने "ANI हिंदी न्यूज़ द्वारा 2:27 PM पर "कानपुर के शिवराजपुर के खेरेश्वर घाट पर दिखे शव दफन" की फोटो को रीट्वीट करते हुए लिखा है।
मैं आम जन व बुद्धजीवियों का आह्वाहन करता हूँ कि, आइये, "पूंजीवादी व्यवस्था के नियंत्रण में चल रहे लोकतान्त्रिक व्यवस्था के बिरुद्ध" आवाज उठायें और ईमानदार राजनीति व समतामूलक समाज को स्थापित करने हेतु आगे आएं।
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) May 21, 2021
जय हिन्द! pic.twitter.com/Vd3HrpliqO