यूएस ओपन: आठ साल बाद फिर पोत्रो से टकराएंगे फेडरर
यूएस ओपन: आठ साल बाद फिर पोत्रो से टकराएंगे फेडरररोजर फेडरर और अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में टकराने को तैयार हैं।न्यूयार्क। आठ साल बाद एक बार फिर स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर और अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में टकराने को तैयार हैं। 2009 के यूएस ओपन के फाइनल में पोत्रो ने फेडरर को मात देकर अपना एकमात्र ग्रैंडस्लैम जीतने के साथ ही फेडरर की यहां लगातार छठी ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर कर दिया था। इसके बाद से फेडरर न्यूयार्क में खिताब नहीं जीत पाए हैं। दोनों के बीच अब तक खेले गए 21 मुकाबलों में से फेडरर ने 16 और पोत्रो ने पांच जीते हैं। अब देखना होगा कि फेडरर उस हार का बदला चुका पाते हैं या फिर पोत्रो एक बार फिर इस दिग्गज पर भारी पड़ते हैं। रोजर ने की लेंडल की बराबरीरिकॉर्ड बीसवें ग्रैंडस्लैम के लिए खेल रहे फेडरर चौथे दौर में जर्मनी के फिलिप कोलश्रेइबर को 6-4, 6-2, 7-5 से हराकर यहां 12वीं बार अंतिम आठ में पहुंचे। उन्होंने इस मामले में इवान लेंडल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह दोनों ओपन ईरा में ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी हैं। यहां क्वार्टर फाइनल (17 बार) में पहुंचने का रिकॉर्ड जिमी कोनर्स के नाम है। दिग्गज आंद्रे अगासी (13 बार) दूसरे नंबर पर हैं। कोलश्रेइबर के खिलाफ फेडरर की यह 12 मैचों में 12वीं जीत है। हालांकि मैच के दौरान 36 वर्षीय फेडरर को पीठ दर्द के चलते दूसरे सेट में मेडिकल टाइमआउट के लिए कुछ देर के लिए कोर्ट भी छोडऩा पड़ा।पोत्रो ने थिएम को किया बाहर : 24वीं वरीय पोत्रो ने दो सेट हारने के बाद पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में छठी वरीय ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को 1-6, 2-6, 6-1, 7-6, 6-4 से हराया। पोत्रो ने यह मैच तीन घंटे, 35 मिनट में अपने नाम किया। नडाल चार साल बाद अंतिम आठ मेंदुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने चौथे दौर में यूक्रेन के एलेक्सांद्र डोल्गोपालोव को आसानी से 6-2, 6-4, 6-1 से मात देकर चार साल बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले नडाल 2013 में न सिर्फ पांचवें दौर में पहुंचे थे, बल्कि चैंपियन भी बने थे, जोकि इनका यहां दूसरा खिताब था। 15 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल की यह डोल्गोपालोव पर नौ मैचों में सातवीं जीत है। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उनकी भिड़ंत रूस के 19 वर्षीय आंद्रेई रूबलेव से होगी। 16 साल बाद रूबलेवगैरवरीय रूबलेव ने बेल्जियम के नौवीं वरीय डेविड गॉफिन को 7-5, 7-6, 6-4 से बाहर का रास्ता दिखाकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही रूबलेव 16 साल बाद इस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के एंडी रॉडिक (2001) के नाम था। प्लिसकोवा के सामने होंगी कोकोमहिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा का सामना क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की कोको वेंडेवेघे से होगा। चेक गणराज्य की प्लिस्कोवा मात्र 45 मिनट में स्थानीय खिलाड़ी जेनिफर ब्रैडी को 6-1, 6-0 से मात देकर लगातार दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची। वहीं, कोको ने चेक गणराज्य की लूसी साफारोवा को 6-4, 7-6 से पराजित किया। एस्तोनिया की 418वीं रैंकिंग वाली केइया केनेपी ने रूस की दारिया कास्तकिना को 6-4, 6-4 से हराया। अब वह अंतिम आठ में उनकी भिड़ंत अमेरिका की मेडिसन की से होगी, जिन्होंने चौथी वरीय यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 7-6, 1-6, 6-4 से बाहर का रास्ता दिखाया। खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंBy Sanjay Savern Let's block ads! (Why?)