रेलवे फ्रेट कॉरिडोरः जमीन से 18 फीट ऊपर दौड़ेंगी मालगाडिय़ां
रेलवे फ्रेट कॉरिडोरः जमीन से 18 फीट ऊपर दौड़ेंगी मालगाडिय़ांकोलकाता से लुधियाना तक 22 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे फ्रेट कॉरिडोर जिले के 13 गांवों से गुजरेगा।हापुड़ (जेएनएन)। कोलकाता से लुधियाना तक 22 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे फ्रेट कॉरिडोर जिले के 13 गांवों से गुजरेगा। एलिवेटेड ट्रैक पर जमीन से करीब 18 फीट की ऊंचाई पर मालगाड़ी दौड़ेंगी। भूमि का अधिग्रहण कर प्रशासन मुआवजा वितरण कर रहा है। इसके किनारे शासन पहले ही लघु उद्योग लगाने की घोषणा कर चुका है। मालगाडिय़ों का सफल संचालन करने के लिए रेलवे द्वारा कोलकाता से लुधियाना तक फ्रेट कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न जंक्शनों पर मालगाडिय़ों के गोदाम भी बनाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यह कॉरिडोर पहले हापुड़ जंक्शन से निकाला जाना था, लेकिन इसके लिए हापुड़ जंक्शन को ध्वस्त करना पड़ता, इसलिए रेलवे ने योजना बदल दी। अब इसे हाफिजपुर से होते हुए गांव कैली निकाला जाएगा। हृदयपुर, मुर्शदपुर, ब्रजनाथपुर, फाजिलपुर उर्फ मोरपुर, गिरधरपुर, तुमरैल, रघुनाथपुर, अनवरपुर, बड़ौदा ङ्क्षहदवान, नंगौला सहित 13 गांव से गुजरने वाले कॉरिडोर के लिए एलिवेटेड ट्रैक सिंगल बनाया जाएगा। एक बार में एक मालगाड़ी का ही संचालन इस पर होगा। डीआरएम ए.के. सिंघल ने बताया कि फ्रेट कॉरिडोर से मालगाडिय़ों का संचालन बाधित नहीं होगा। काम शुरू कराने की सभी तैयारी कर ली गयी हैं।By Nawal Mishra Let's block ads! (Why?)