VIDEO: 'चौकीदार' निजी क्षेत्र के मालिकों के प्रति नमक-हलाल रहा है - वफादार रहा है!
- Fb Live - 23वीं कड़ी में क्रांतिकारी मजदूर नेता- एस. एन. श्रीवास्तव का LIVE में
14 फ़रवरी 2021 को लखनऊ से "आन्दोलनजीवी - किसान आंदोलन, निजीकरण और बढ़ रही बेरोजगारी व अराजकता विषय पर सम्बोधन:
- देश में भ्रष्टाचार नहीं "आर्थिक आतंकवाद" है, जिसके पांच खिलाड़ी हैं:-
1. भ्रष्ट नेता (Leader), 2. भ्रष्ट नौकरशाह (IAS), 3. झोला (NGO), 4. भ्रष्ट व्यापारी और 5. क्रिमिनल,
जो आपस में एक-दूसरे को सहयोग करते हैं: तत्कालीन केंद्रीय सतर्कता आयुक्त
- ईमानदार राजनीति और समतामूलक समाज की स्थापना हेतु शराब, मुर्गा, आदि तरह - तरह के प्रलोभन देने वाले उम्मीदवारों को आगामी पंचायत चुनाव तथा विधान सभा व लोक सभा चुनाव में अपना वोट न बेचें तथा 100 प्रतिशत 'मतदाता' अपना मतदान अवश्य करें और कोई प्रत्याशी नहीं उपयुक्त लगने पर नोटा का बटन दबाएं: एस. एन. श्रीवास्तव
- 'आत्म निर्भर भारत' बनाने के लिए पूर्ण शराबबंदी लागू किया जाय
और
स्टेट बैंक से 'इलेक्टोरल बांड' खरीदकर राजनैतिक दलों को चंदे के रूप में भरी धन देने वालों के पूर्ण विवरण को सार्वजनिक किया जाय
-:एस. एन. श्रीवास्तव:-
लखनऊ, 14 फ़रवरी 2021: आज लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) तथा रेल सेवक संघ के महामंत्री - क्रांतिकारी मजदूर नेता- एस. एन. श्रीवास्तव ने प्रदेश कार्यालय से "आन्दोलनजीवी - किसान आंदोलन, निजीकरण और बढ़ रही बेरोजगारी व अराजकता विषय पर अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम पुलवामा हमले के शहीद सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
(फोटो साभार- मल्टी मीडिया)
उन्होंने बताया कि, आज 14 फ़रवरी को पुलवामा हमले के दो साल पूरे हो रहे हैं तथा आज ही के दिन इस हमले 40 जवान शहीद हुए थे। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी और रेल सेवक संघ पुलवामा हमले के शहीद सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
ज्ञातव्य हो कि, लोसपा प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) तथा रेल सेवक संघ के महामंत्री- क्रांतिकारी मजदूर नेता - एस. एन. श्रीवास्तव प्रत्येक रविवार को प्रातः 11:30 बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रदेश व देश के किसान, मजदूर और आम जन के साथ सहभागिता कर ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हैं तथा उनके और रेल व अन्य कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करते हैं।
Fb Live के 23वीं कड़ी में लखनऊ से क्रांतिकारी मजदूर नेता- एस. एन. श्रीवास्तव ने अपने LIVE सम्बोधन में "आन्दोलनजीवी - किसान आंदोलन, निजीकरण और बढ़ रही बेरोजगारी व अराजकता विषय पर बिस्तर से चर्चा करते हुए कहा कि, मैं प्रधानमन्त्री जी को लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर उनकी प्रस्तुति व निजीकरण व निजी क्षेत्र की भूमिका के महत्व को समझाने के लिए और आन्दोलनजीवी की ब्याख्या करने पर बधाई देता हूँ क्योंकि आज चौकीदार ने निजी क्षेत्र के मालिकों के प्रति नमक-हलाल रहा है - वफादार रहा है!
एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि, मैं बड़े आदर के साथ प्रस्तुत करना चाहूंगा कि, आंदोलन लोकतंत्र का गहना है तथा आंदोलन के ही कारण देश आजाद हुआ था इसलिए आंदोलन ऐसे पवित्र शब्द के लिए तंज कसना अनुचित ही नहीं बल्कि निंदनीय है।
एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि, मैं कड़े शब्दों में प्रधानमन्त्री जी द्वारा लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर उनकी प्रस्तुति की, निजीकरण का, राष्ट्रीय उद्द्योगों को बेचने की नीति का, निजी क्षेत्र की भूमिका के महत्व को समझाने के लिए दी गयी प्रस्तुति और आन्दोलनजीवी की ब्याख्या की निंदा करता हूँ।
एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि, आज हम प्रधानमन्त्री जी से बड़ी ही विनम्रता के साथ आग्रह करना चाहूंगा और पार्टी की तरफ से बार-बार मांग करना चाहूंगा कि, "आत्मनिर्भर भारत के लिए - भारत के विकास के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस- 02 अक्टूबर 2021 पर पूर्ण नशाबंदी लागू कर दें।
एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि, आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए लोसपा मांग करती है कि, ग्राम पंचायत से लेकर सांसद तक के चुनाव एक साथ कराने के साथ-साथ चुनाव आयोग सभी प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार सरकारी माध्यमों से कराये।
एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि, आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए, ईमानदार राजनीति और ईमानदार राजनैतिक नेता देश के प्रत्येक स्तर पर विकसित करने के लिए तथा आपने निजी क्षेत्र की भूमिका को लेकर जो भी कहा, वह क्यों कहा, देश जानना चाहता है - हम जानना चाहते हैं और इसका एक ही सबसे बड़ा सबूत है जो राजनैतिक पार्टी को नंगा कर देगा कि, वे किसके लिए कार्य कर रहे हैं और वह सबूत है - 'इलेक्टोरल बांड' जिसका चुनाव आयोग और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने किया था।
अतैव 'आत्म निर्भर भारत' बनाने के लिए लोसपा मांग करती है कि, स्टेट बैंक से किसने-किसने 'इलेक्टोरल बांड' कब-कब ख़रीदे और किसको - किसको दिए, इसका पूर्ण विवरण भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (PIB) व देश के सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अविलम्ब प्रकाशित व प्रसारित किया जाय।
प्रदेश अध्यक्ष - श्री एस एन श्रीवास्तव ने प्रदेश और देश में ईमानदार राजनीति और समतामूलक समाज की स्थापना हेतु सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि, शराब, मुर्गा, आदि तरह - तरह के प्रलोभन देने वाले उम्मीदवारों को आगामी पंचायत चुनाव तथा विधान सभा व लोक सभा चुनाव में अपना वोट न बेचें तथा 100 प्रतिशत मतदाता अपना मतदान अवश्य करें और कोई प्रत्याशी नहीं उपयुक्त लगने पर नोटा का बटन दबाएं।
एस. एन. श्रीवास्तव ने 'आत्म निर्भर भारत' बनाने के लिए पूर्ण शराबबंदी लागू करने और स्टेट बैंक से 'इलेक्टोरल बांड' खरीदकर राजनैतिक दलों को चंदे के रूप में भारी धन देने वालों के पूर्ण विवरण को सार्वजनिक करने की मांग की।