एससी आयोग अध्यक्ष की भांजी से दबंगों ने किया दुर्व्यवहार
एससी आयोग अध्यक्ष की भांजी से दबंगों ने किया दुर्व्यवहारएटा के नदराला में एससी आयोग अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया की भांजी के साथ दबंगों ने जबरदस्त दुर्व्यवहार किया और हाथ-पैर बांधकर खेत में डाल दिया।एटा (जेएनएन)। अनुसूचित जाति (एससी) आयोग अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया की भांजी के साथ एटा जिले के नदराला में दबंगों ने जबरदस्त दुर्व्यवहार किया। घर में घुसकर लूटपाट की और हाथ-पैर बांधकर खेत में डाल दिया। घटना के दूसरे दिन पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई।बताया गया है कि गांव के ही अब्दुल रफ, कामरान, हबीबुर्रहमान, जाहिद व एक अन्य व्यक्ति ने पहले घर में घुसकर मारपीट की। गहने लूटने के साथ ही पति के सामने ही उसे जबरन साथ ले गए और बाजरे के खेत में बांधकर डाल दिया। मुंह में कपड़ा ठूंसने से वह बेहोश हो गईं। आरोप है कि खेत में दुष्कर्म का प्रयास भी किया। रात में ही ग्रामीण ढूंढने निकले तो वह खेत में बेहोश पड़ी मिल गयीं। होश में आने पर पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। पुलिस ने आरोपितों के यहां दबिश दी लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। पता चला है कि गांव के प्रधान पक्ष से कठेरिया के दामाद का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। चार दिन पहले प्रशासन ने प्रधान पक्ष के लोगों का उनके खेत से कब्जा हटवाया था। तब प्रधान के गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दी थी और सोमवार रात घर पर हमला बोल दिया। मंगलवार सुबह दर्जनों ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से अलीगंज में समाधान दिवस पहुंचे। मामला एससी आयोग के अध्यक्ष की भांजी का होने का पता चलते ही जिलाधिकारी अमित किशोर और एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीशनल एसपी संजय कुमार ने बताया कि आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।By Nawal Mishra Let's block ads! (Why?)