
LMRC लखनऊ मेट्रो के हुसैन गंज मेट्रो स्टेशन का SUB-WAY रो रहा है!
LMRC मेट्रो रेल लखनऊ के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की स्वतंत्र एजेन्सी से जाँच कराने की मांग: एस.एन.श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष/लोसपा
लखनऊ: लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तव ने LMRC मेट्रो रेल लखनऊ के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की स्वतंत्र एजेन्सी से जाँच कराने की मांग करते हुए कहा कि, LMRC लखनऊ मेट्रो के हुसैन गंज मेट्रो स्टेशन का SUB-WAY रो रहा है, क्योंकि गेट नंबर 2 & 3 की तरफ टोकन काउन्टर के सामने पिछले एक माह से SUB-WAY की छत सीपेज के कारण टपक रही है परन्तु वहाँ के कर्मचारियों/ कन्ट्रोलर एवं हमारे द्वारा (कन्ट्रोलर) के माध्यम से शिकायत करने के उपरांत मेट्रो प्रशासन SUB-WAY की छत के सीपेज की रिपेयरिंग नहीं करा पा रहा है।
एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि, "आए दिन मेट्रो ट्रेन के संचालन से जन-सुबिधाओं (स्वचालित सीढ़ियों व लिफ्ट) में आ रहे अवरोधों से स्पष्ट रूप से प्रतीत हो रहा है कि, LMRC लखनऊ मेट्रो में निरीक्षण व अनुरक्षण के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की भर्ती नहीं की गई है तथा कर्मचारियों की भारी कमी है और साथ ही LMRC लखनऊ मेट्रो के निर्माण व खरीद - फरोख्त में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।"
एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि, "मेट्रो प्रशासन को Sub-way ऐसे महत्वपूर्ण नये स्ट्रक्चर व मेट्रो रेल के सम्पूर्ण अधोसंरचना के रखरखाव पर उसके लम्बे जीवन के लिए राष्ट्रहित में ध्यान रखना चाहिए और भ्रष्टाचार की स्वतंत्र एजेन्सी से जाँच करानी आवश्यक है परन्तु मेट्रो प्रशासन जांच नहीं कराएगा इसलिए 'लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी' केंद्र व राज्य सरकार से मांग कराती है कि, LMRC मेट्रो रेल लखनऊ के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की स्वतंत्र एजेन्सी से जाँच कराकर दोषियों के बिरुद्ध कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्यवाही करे।"
swatantrabharatnews.com